Close
Search

IPL 2020 Mid-Season Transfer: CSK के लिए वरदान साबित हो सकते हैं ये 3 खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन अपने चरम पर है. इस सीजन में अबतक 21 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें साल 2019 की विजेता रही रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस की टीम अंकतालिका में 8 (+1.488) अंकों के साथ सबसे उपर टॉप पर बनी हुई है. वहीं किंग्स इलेवन पंजाब की टीम अबतक अपने पांच मैचों में महज एक जीत के साथ 2 (+0.178) अंक लेकर सबसे निचे आठवें पायदान पर स्थित है.

क्रिकेट Rakesh Singh|
ल पास कराने के लिए बुजुर्ग दंपत्ति को खाने पड़े धक्के, नाराज़ CEO ने कर्मचारियों को आधे घंटे खड़े होने का दिया आदेश (देखें वीडियो)
  • Fact Check: बांग्लादेश में हिन्दुओं को आग पर भूना जा रहा है? जानें इंटरनेट पर वायरल वीडियो का सच
  • Viral Video: शख्स ने अपने असली दांत निकलवा कर लगवाए सोने के दांत, उस पर लिखवाया अपना नाम
  • Close
    Search

    IPL 2020 Mid-Season Transfer: CSK के लिए वरदान साबित हो सकते हैं ये 3 खिलाड़ी

    इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन अपने चरम पर है. इस सीजन में अबतक 21 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें साल 2019 की विजेता रही रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस की टीम अंकतालिका में 8 (+1.488) अंकों के साथ सबसे उपर टॉप पर बनी हुई है. वहीं किंग्स इलेवन पंजाब की टीम अबतक अपने पांच मैचों में महज एक जीत के साथ 2 (+0.178) अंक लेकर सबसे निचे आठवें पायदान पर स्थित है.

    क्रिकेट Rakesh Singh|
    IPL 2020 Mid-Season Transfer: CSK के लिए वरदान साबित हो सकते हैं ये 3 खिलाड़ी
    चेन्नई सुपर किंग्स लोगो (Photo Credits: Twitter/Chennai Super Kings)

    IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का 13वां सीजन अपने चरम पर है. इस सीजन में अबतक 21 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें साल 2019 की विजेता रही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम अंकतालिका में 8 (+1.488) अंकों के साथ सबसे उपर टॉप पर बनी हुई है. वहीं किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) की टीम अबतक अपने पांच मैचों में महज एक जीत के साथ 2 (+0.178) अंक लेकर सबसे निचे आठवें पायदान पर स्थित है. बात करें आईपीएल 2020 (IPL 2020) में पिछले साल की उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम के बारे में तो धोनी की अगुवाई वाली यह टीम अबतक इस सीजन में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है. हाल यह है कि चेन्नई की टीम अपने छह मैचों के बाद महज दो जीत के साथ अंकतालिका में 4 (-0.371) अंक लेकर पांचवें स्थान पर काबिज है.

    आईपीएल 2020 में लगभग आधे मैच होने के बाद मिड सीजन ट्रांसफर (Mid-Season Transfer) नियम को लागू किए जानें की बात चल रही है. ऐसे में अगर बात करें चेन्नई की टीम अपने मध्यक्रम को मजबूत करने के लिए जिन तीन खिलाड़ियों को अपने टीम ने शामिल कर सकती है, तो वो इस प्रकार हैं-

    यह भी पढ़ें- IPL 2020: मुंबई इंडियंस के लिए 4000 रन पूरे करने से 86 रन दूर रोहित शर्मा

    1- अजिंक्य रहाणे:

    भारतीय क्रिकेट टीम में टेस्ट प्रारूप के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) इस साल दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम के तरफ से खेल रहे हैं, हालांकि उनको अबतक मैदान में उतरने का मौका नहीं मीला है. ऐसे में चेन्नई की टीम उन्हें अपनी टीम में शामिल करके अपने मध्यक्रम की समस्या को हल कर सकती है. बता दें कि रहाणे ओपनिंग बल्लेबाजी के साथ-साथ मध्यक्रम में भी बल्लेबाजी कर सकते हैं. रहाणे टीम इंडिया के लिए टेस्ट प्रारूप में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हैं.

    2- पार्थिव पटेल:

    आईपीएल 2020 में अबतक पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) को एक बार भी मैदान में उतरने का मौका नहीं मिला है. रायल्स चैलेंजर बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) की टीम के लिए इस साल पारी की शुरुआत देवदत्त पदिककल और एरोन फिंच कर रहे हैं. ऐसे में चेन्नई की टीम पार्थिव को अपने टीम में शामिल कर सकती है. चेन्नई में पार्थिव के शामिल होने के बाद शेन वॉटसन और पार्थिव पटेल पारी की शुरुआत कर सकते हैं, जबकि फाफ डु प्लेसिस और अंबाती रायडू अपने स्वभाविक तीसरे और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं.

    3- विराट सिंह:

    झारखंड के युवा बल्लेबाज विराट सिंह (Virat Singh) को इस सीजन में अबतक सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में खेलने का मौका नहीं मिला है. टीम विराट की जगह उत्तर प्रदेश के युवा बल्लेबाज प्रियम गर्ग (Priyam Garg) पर ज्यादा भरोसा जता रही है. ऐसे में विराट सिंह चेन्नई की टीम के लिए मध्यक्रम में एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं.

    यह भी पढ़ें- KXIP vs MI 13th IPL Match 2020: Rohit Sharma का आईपीएल में धमाल, 5 हजार रन बनाने वाले बनें तीसरे खिलाड़ी

    बता दें कि मिड सीजन ट्रांसफर के नियम के तहत खिलाड़ियो का ट्रांसपर तब ही होगा जब आईपीएल 2020 में आठों फ्रेंचाइजी अपने-अपने आधे-आधे मैच खेल चुकी होंगी. यह नियम उन खिलाड़ियों पर ही लागु होगा जो सात मैचों के दौरान अपने फ्रेंचाइजी की ओर से दो या उससे कम मैच खेले होंगे.

    शहर पेट्रोल डीज़ल
    New Delhi 96.72 89.62
    Kolkata 106.03 92.76
    Mumbai 106.31 94.27
    Chennai 102.74 94.33
    View all
    Currency Price Change
    Google News Telegram Bot
    Close
    Latestly whatsapp channel