IPL 2019: आज चेन्नई और दिल्ली के बीच होगी भिडंत, फिरोजशाह कोटला मैदान में होगा मुकाबला

नए नाम के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें संस्करण के अपने पहले ही मैच में धमाकेदार जीत दर्ज करने वाली दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals), लीग के अपने दूसरे मुकाबले में मंगलवार को यहां घरेलू फिरोजशाह कोटला (Feroz Shah Kotla Ground) मैदान पर मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स को कड़ी चुनौती देने के लिए उतरेगी....

IPL 2019: आज चेन्नई और दिल्ली के बीच होगी भिडंत, फिरोजशाह कोटला मैदान में होगा मुकाबला
दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (Photo Credit-File Photo)

नई दिल्ली:  नए नाम के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें संस्करण के अपने पहले ही मैच में धमाकेदार जीत दर्ज करने वाली दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals), लीग के अपने दूसरे मुकाबले में मंगलवार को यहां घरेलू फिरोजशाह कोटला (Feroz Shah Kotla Ground) मैदान पर मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को कड़ी चुनौती देने के लिए उतरेगी. पहले लीग में ज्यादातर निचले पायदान पर रहने वाली दिल्ली ने काफी समय बाद लीग में विजयी शुरुआत की है. टीम ने रविवार को अपने पहले मैच में तीन बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस को उसके घरेलू मैदान पर 37 रनों से करारी मात दी थी.

लेकिन, दिल्ली को अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई से सतर्क रहना होगा जिसने लीग के उद्घाटन मैच और अपने पहले मुकाबले में शनिवार को विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को सात विकेट से करारी शिकस्त दी थी. मैच में सबकी निगाहें एक बार फिर युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर लगी होंगी, जिन्होंने पिछले मैच में मात्र 27 गेंदों पर ही सात चौके और सात छक्के की मदद से 78 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी.

पंत को हरभजन, रविंद्र जडेजा और इमरान ताहिर की स्पिन तिकड़ी से सावधान होगा, जिन्होंने पिछले मैच में बेंगलोर को 70 रन पर ढेर करने में अहम भूमिका निभाई थी. गेंदबाजी में टीम को एक बार फिर इशांत शर्मा, और कगिसो रबादा से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जिन्होंने पिछले मैच में 2-2 विकेट लिए थे. लेकिन, अक्षर पटेल को वापसी करने की जरूरत है जिन्होंने पिछले मैच में 42 रन खर्च कर डाले थे.

टीम :

दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, अमित मिश्रा, अवेश खान, हर्षल पटेल, राहुल तेवतिया, जयंत यादव, मनजोत कालरा, कॉलिन मुनरो, क्रिस मोरिस, कैगिसो रबादा, संदीप लामिछाने, ट्रेंट बोल्ट, शिखर धवन, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, इशांत शर्मा, अंकुश बैंस, नाथू सिंह, कोलिन इनग्राम, शेरफेन रदरफोर्ड, कीमो पॉल, जलज सक्सेना, बंडारू अयप्पा.

चेन्नई सुपर किंग्स : अंबाती रायडू, शेन वाटसन, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, मुरली विजय, ध्रुव शौरी, फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, मिशेल सेंटनर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, समीर, मोनू कुमार, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, मोहित शर्मा.


संबंधित खबरें

हेनरिक क्लासेन के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू: "मैं राष्ट्रीय टीम छोड़ रहा हूं, क्रिकेट नहीं"

MS Dhoni Birthday Special: 44वें जन्मदिन पर महेंद्र सिंह धोनी को सलाम! जानिए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान, लीजेंड, ट्रॉफी कलेक्टर की टॉप बेहतरीन पारियों की कहानी

MS Dhoni Files Trademark Of Captain Cool: कैप्टन कूल अब बना MS Dhoni का आधिकारिक ब्रांड, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने फाइल किया ट्रेडमार्क

Fact Check: क्या वनिता पांडे के 'पल्लो लटके' गाने में रोहित शर्मा हैं, जानिए वायरल VIDEO के पीछे की असली सच्चाई

\