आईपीएल (IPL) 2019 के लिए खिलाड़ियों के लिए नीलामी हो चुकी है. इसमें कुछ ऐसे खिलाड़ी भी शामिल हैं जिन्हें 2018 में कोई खरीददार नही मिला था, लेकिन 2019 में ये खिलाड़ी स्टार बनके उभरे हैं. वहीं कुछ बड़े खिलाड़ियों को इस बार भी निराशा हाथ लगी है. जिसमें दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के स्टार सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला (Hashim Amla) और तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) न्यूजीलैंड (New Zealand) के सलामी धाकड़ बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) प्रमुख रूप से रहे.
जॉनी बेयरस्टो:
इंग्लैंड के दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) को आईपीएल नीलामी 2018 में किसी भी टीम ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी. लेकिन, इस बार इंग्लिश बल्लेबाज़ को सनराइज़र्स हैदराबाद ने अपनी टीम में शामिल किया है. हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने उन्हें 2.2 करोड़ रुपये में खरीदा है.
यह भी पढ़ें- T-20 सीरीज के लिए तैयार यह आईपीएल विस्फोटक ऑलराउंडर, मौका मिलने पर कर सकता है सबको अचम्भित
लसिथ मलिंगा:
श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) को आईपीएल नीलामी 2018 में कोई खरीदार नहीं मिला था. तब उन्हें मुंबई इंडियंस का गेंदबाज़ी सलाहकार नियुक्त किया गया था. हालांकि, इस साल की नीलामी में उनकी किस्मत बदल गई क्योंकि मुंबई ने एक बार फिर से श्रीलंकाई दिग्गज गेंदबाज़ को अपनी टीम में खिलाड़ी के तौर पर शामिल कर लिया. बता दें कि मुंबई इंडियंस ने इस बार इस दिग्गज खिलाड़ी को 2 करोड़ रुपये में खरीदा है.
यह भी पढ़ें- आईपीएल-11: इस मैदान को चुना गया सबसे सर्वश्रेष्ठ मैदान
निकोलस पूरन:
वेस्टइंडीज के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicolas Pooran) को अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी शैली और ज़बरदस्त स्ट्रोक-प्ले के लिए जाना जाता है. हालांकि, पिछले बार भी आईपीएल नीलामी में उनका नाम आया था लेकिन किसी भी फ्रैंचाइज़ी ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी. लेकिन इस बार किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें 4.2 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर अपने पक्ष में शामिल किया है.
शिवम दुबे:
मुंबई के ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) रणजी ट्रॉफी के चालू सत्र में अपनी ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी की वजह से सुर्ख़ियों में हैं. घरेलू क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 5 करोड़ में खरीदा है. बता दें कि पिछले साल हुई आईपीएल नीलामी में भी उनका नाम आया था लेकिन तब उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला था.