IPL 2019 Squads: इस स्टार खिलाड़ी के लिए इन तीन टीमों के बीच होगी जोर-आजमाइस
आईपीएल के अगले संस्करण के लिए अभी से सभी टीमें तैयारियों में जुट गई हैं. जी हां अगले महीने नीलामी प्रक्रिया शुरू होने से पहले कई टीमों ने अपने धुरंधरों को रिटेन किया, तो वहीं कुछ ऐसे नाम भी रहे जो रिटेन वाली लिस्ट में जगह नहीं बना पाए.
आईपीएल के अगले संस्करण के लिए अभी से सभी टीमें तैयारियों में जुट गई हैं. जी हां अगले महीने नीलामी प्रक्रिया शुरू होने से पहले कई टीमों ने अपने धुरंधरों को रिटेन किया, तो वहीं कुछ ऐसे नाम भी रहे जो रिटेन वाली लिस्ट में जगह नहीं बना पाए. दिल्ली डेयरडेविल्स के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर को भी टीम से रिलीज कर दिया गया है. हालांकि गंभीर की क्रिकेट में अभी काफी दमखम नजर आता है लेकिन युवा चेहरों वाली दिल्ली की टीम से खेलते हुए उन्हें नहीं देखा जाएगा.
गौतम गंभीर का बल्ला विजय हजारे ट्रॉफी में खुब चला है. गौतम गंभीर अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइटराइडर्स को 2 बार आईपीएल चैम्पियन भी बना चुके हैं. पिछले सीजन उन्होंने टीम की लगातार हार की जिम्मेदारी लेते हुए उन्होंने दिल्ली की कप्तानी बीच में छोड़ दी थी. कई टीमों के पास गंभीर के लिए बोली लगाने का मौका रहेगा और वे इससे चूकना भी नहीं चाहेंगे. यह भी पढ़ें- T-20 सीरीज के लिए तैयार यह आईपीएल विस्फोटक ऑलराउंडर, मौका मिलने पर कर सकता है सबको अचम्भित
राजस्थान रॉयल्स:
राजस्थान रॉयल्स की टीम पिछले संस्करण में टॉप 4 में जगह बनाने में कामयाब रही थी. लेकिन उसके बल्लेबाजो ने काफी निराश किया था. स्टीव स्मिथ इस बर टीम से जुड़ेंगे लेकिन गौतम गम्भीर को भी शामिल करने का विकल्प उनके पास रहेगा. गम्भीर के साथ रहाणे और स्मिथ के टीम में होने से वे किसी भी टीम को हराने में सक्षम रहेंगे. राजस्थान रॉयल्स भी चाहेगा कि गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी टीम के साथ अनुभवी खिलाड़ी हों और गौतम गंभीर टी20 क्रिकेट के मामले में कमतर नहीं आंके जा सकते हैं.
किंग्स इलेवन पंजाब:
गौतम गंभीर को आईपीएल का काफी लम्बा अनुभव है और उन्होंने कई टीमों की कप्तानी भी की है. अश्विन कप्तानी के लिहाज से नए हैं इसलिए गंभीर उनके लिए मददगार भी साबित हो सकते हैं. देखा जाए तो किंग्स इलेवन पंजाब के लिए इन सब चीजों को लेकर गंभीर को खरीदना सही भी साबित हो सकता है.
कोलकाता नाइटराइडर्स:
जगजाहिर है कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए गौतम गंभीर ने क्या किया है. उन्होंने अपनी जबरदस्त कप्तानी के दम पर इस टीम को 2 बार खिताब दिलाया है. कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम दिनेश कार्तिक की कप्तानी में प्ले-ऑफ़ तक तो पहुंच गई थी, लेकिन गंभीर वाली बात नजर नहीं आई. कोलकाता के लोग भी उन्हें काफी ज्यादा पसंद करते हैं. इसलिए अगर गौतम गंभीर के लिए आईपीएल की नीलामी में कोलकाता नाइटराइडर्स बोली लगाती है तो यह कोई आश्चर्यजनक बात नही होगी.