IPL 2019: सचिन तेंदुलकर ने कहा- आईपीएल के इस सीजन में कभी भी स्टैंड खाली नहीं दिखे
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के मेंटॉर और पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने रविवार को कहा कि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के मौजूदा 12वें सीजन में कभी भी स्टैंड खाली नहीं देखे और उन्हें हमेशा इन्हें लोगों से भरा पाया.
IPL 2019: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के मेंटॉर और पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने रविवार को कहा कि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के मौजूदा 12वें सीजन में कभी भी स्टैंड खाली नहीं देखे और उन्हें हमेशा इन्हें लोगों से भरा पाया. सचिन की मुंबई और चेन्नई सुपर किंग्स यहां राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल-12 के फाइनल में आमने-सामने हैं. दोनों टीमें अपने चौथे खिताब के लिए लड़ रही हैं.
टॉस के बाद सचिन ने कहा, "आईपीएल-2019 शानदार रहा. इस सीजन 31 मैच आखिरी ओवर तक गए, इससे ज्यादा और क्या चाहिए. इस सीजन मैंने एक भी आईपीएल मैच नहीं देखा जहां स्टैंड फुल न हों. आईपीएल संक्रमण की तरह फैल रहा है. दर्शक और खिलाड़ी एक दूसरे का साथ देते हैं."
यह भी पढ़ें- IPL 2019: मुंबई इंडियंस के फैन ने चेन्नई को फाइनल में हराने के लिए बनाया मास्टर प्लान
सचिन ने मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा और चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए कहा, "रोहित और धोनी दोनों ही काफी सफल रहे हैं क्योंकि दोनों मैच स्थितियों को अच्छे से पढ़ लेते हैं. दोनों पहली गेंद से तैयार रहते हैं."