आईपीएल 2019: कप्तान रविचंद्रन अश्विन की गलती का आंद्रे रसेल ने उठाया फायदा, क्लीन बोल्ड होने के बावजूद अंपायर ने दिया नॉट आउट

किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच कोलकाता के इडेन गार्डेंस (Eden Gardens) मैदान में इस सीजन का 6वां मैच खेला जा रहा है.

रविचंद्रन अश्विन (File Photo)

आईपीएल 2019: किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच कोलकाता के इडेन गार्डेंस (Eden Gardens) मैदान में इस सीजन का 6वां मैच खेला जा रहा है. किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर मेहमान टीम के सामने 219 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है.

बता दें कि आज कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान आर अश्विन की एक गलती उनकी टीम को बहुत भारी पड़ गई. जी हां अश्विन की एक लापरवाही की वजह से कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 200 रन के पार पहुंच गया. दरअसल कोलकाता की पारी के 17वें ओवर में मोहम्मद शमी ने आंद्रे रसेल (Andre Russell) को जबर्दस्त यॉर्कर पर बोल्ड कर दिया और पूरी टीम जश्न मनाने लगी. लेकिन तभी अंपायर ने उस गेंद को नो बॉल करार दे दिया.

यह भी पढ़ें- आईपीएल 2019: रॉबिन उथप्पा और नीतीश राणा ने खेली तूफानी पारी, KKR ने पंजाब के सामने रखा 219 रनों का कठिन लक्ष्य

जी हां बता दें कि जिस गेंद पर शमी ने रसेल को बोल्ड किया था उस वक्त तीन ही फील्डर तीस गज के दायरे के अंदर थे. जिस वजह से अंपायर ने उस गेंद को नो बॉल करार दे दिया और रसेल को जीवनदान मिल गया. इसके बाद इस मौके का फायदा उठाते हुए रसेल ने 17 गेंदों में 48 रनों की तूफानी पारी खेली. रसेल 48 रन के स्कोर पर टाय की गेंद पर आउट हुए.

Share Now

\