IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन के 39वें मुकाबले में आज बेंगलोर (Bengaluru) के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने मेहमान टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को रोमांचक मुकाबले में 01 से हराते हुए इस सीजन की अपनी तीसरी सफलता प्राप्त कर ली है.
इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर द्वारा दिए गए 162 रन के लक्ष्य के सामने चेन्नई की पूरी टीम निर्धारित ओवरों में 160 रन ही बना सकी. मेहमान टीम के लिए कप्तान धोनी ने सर्वाधिक 84 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. धोनी के अलावा शेन वॉटसन ने 05, फॉफ डु प्लेसिस ने 05, सुरेश रैना ने 0, केदार जाधव ने 09, अंबाती रायडू ने 29, रवींद्र जडेजा ने 11, ड्वेन ब्रावो ने 05, और शार्दूल ठाकुर ने 0 रनों की पारी खेली.
यह भी पढ़ें- IPL 2019: पार्थिव पटेल ने लगाया शानदार अर्धशतक, बेंगलोर ने चेन्नई को दिया 162 रन का लक्ष्य
मेजबान टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के लिए डेल स्टेन और उमेश यादव ने दो-दो विकेट लिए. इन दोनों गेदबाजों के अलावा युजवेंद्र चहल और नवदीप सैनी ने एक-एक विकेट लिए. वहीं सैनी ने जडेजा को रन आउट भी किया.