शिखर धवन का सौरभ गांगुली-पोंटिंग को लेकर बड़ा बयान, कहा- वे जानते हैं कि मैच विजेता कैसे बनाते हैं

धवन से जब इस सीजन दिल्ली की सफलता का कारण पूछा गया तो उन्होंने इसका श्रेय टीम के कोचिंग स्टाफ में शामिल दो दिग्गजों- सौरभ गांगुली और रिकी पोंटिंग को दिया।

शिखर धवन (Photo Credits: File Photo)

नई दिल्ली. छह साल खराब प्रदर्शन और फिर नाम बदलने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरकार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर ही लिया। दिल्ली ने रविवार को अपने घर फिरोज शाह कोटला मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 16 रनों से मात दे छह साल बाद प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है। इससे पहले दिल्ली ने 2012 में वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी में प्लेऑफ में जगह बनाई थी, लेकिन इसके बाद टीम का प्रदर्शन कभी इस तरह का नहीं रहा था कि वह प्लेऑफ में जगह बना पाए। इस साल दिल्ली ने कहानी बदली और वह 12 मैचों में 16 अंक हासिल करते हुए अंतिम-4 में पहुंचने वाली इस सीजन की दूसरी टीम बन गई है।

दिल्ली की इस सफलता में टीम के सलामी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का अहम योगदान रहा है। बेशक इस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स के आंद्रे रसेल और मुंबई इंडियंस के हार्दिक पांड्या की आतिशी बल्लेबाजी चर्चा में रही है, लेकिन धवन ऐसे बल्लेबाज रहे हैं जो चुप चाप अपने बल्ले से रन बनाते हुए दिल्ली को प्लेऑफ में ले गए। धवन ने अभी तक खेले 12 मैचों में 451 रन बनाए हैं। यह भी पढ़े-IPL 2019: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ शानदार अर्धशतक के लिए शिखर धवन को मिला 'मैन ऑफ द मैच' अवार्ड

धवन से जब इस सीजन दिल्ली की सफलता का कारण पूछा गया तो उन्होंने इसका श्रेय टीम के कोचिंग स्टाफ में शामिल दो दिग्गजों- सौरभ गांगुली और रिकी पोंटिंग को दिया।

धवन ने आईएएनएस से साक्षात्कार में कहा, "टीम की सफलता में कोच काफी अहम किरदार निभाते हैं। पोंटिंग और दादा (गांगुली) के रूप में हमारे पास दो ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने कप्तान रहते हुए अपनी टीमों को सफलता दिलाई है। वह जानते हैं कि किस तरह से रणनीति बनानी हैं। वह जानते हैं कि किस तरह से खिलाड़ी तैयार करने हैं और उन्हें आत्मविश्वास देना है।"

धवन कहते हैं कि टीम का सफलता का राज तीनों क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन है और इसी कारण टीम अंकतालिका में मजबूत स्थिति में बैठी है। यह भी पढ़े-IPL 2019: दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा- शिखर धवन का निडर होकर खेलना हमारी जीत में मदद कर रहा है

उन्होंने कहा, "टीम काफी संतुलित है। टीम की बल्लेबाजी तथा गेंदबाजी दोनों में अच्छे खिलाड़ी हैं। शीर्ष क्रम में भारतीय खिलाड़ी ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ, मैं और कप्तान श्रेयस अय्यर अच्छा कर रहे हैं। साथ ही विदेशी खिलाड़ियों ने भी अच्छा किया है। टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। ईशांत शर्मा ने भी अच्छी गेंदबाजी की है। यह सफलता पूरी टीम के योगदान का नतीजा है।"

धवन इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे थे, लेकिन इस सीजन उन्होंने दिल्ली की फ्रेंचाइजी में वापसी की जो उनका घर भी है। धवन ने कहा कि दिल्ली वापस आने से उन्हें काफी प्ररेणा मिली। इससे पहले धवन लीग के पहले सीजन में दिल्ली से खेले थे। तब टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के नाम से जानी जाती थी।

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, "टीम का आत्मविश्वास काफी ऊंचा है। मैं इस समय जिस फॉर्म में हूं उसका लुत्फ उठा रहा हूं। मैं 11 साल बाद टीम के साथ हूं, यह मेरे लिए खुशी की बात है। टीम अच्छा कर रही है और इससे खुशी में इजाफा हुआ है।"

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स महिला ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के सामने रखा 167 रनों का टारगेट, शैफाली वर्मा ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Scorecard: बुलावायो में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के सामने रखा 239 रनों का टारगेट, वैभव सूर्यवंशी और अभिज्ञान कुंडू ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का 11वां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\