IPL 2019: जसप्रीत बुमराह और राहुल चाहर की घातक गेंदबाजी, मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 40 रन से हराया
मुंबई इंडियंस (Photo Credits: File Photo)

IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 34वें मुकाबले में आज दिल्ली (Delhi) के फिरोज शाह कोटला मैदान (Feroz Shah Kotla Ground) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने मेजबान टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 40 रनों से हराते हुए इस सीजन की अपनी छठवीं सफलता प्राप्त कर ली है.

बता दें कि मुंबई इंडियंस द्वारा दिए गए 169 रन के लक्ष्य के सामने दिल्ली कैपिटल्स की टीम 128 रन ही बना सकी. मेजबान टीम के लिए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने सर्वाधिक 35 रनों की पारी खेली. धवन के अलावा पृथ्वी शॉ ने 20, श्रेयस अय्यर ने 03, कॉलिन मुनरो ने 03, पंत ने 07, क्रिस मोरिस ने 11, अक्षर पटेल ने 26, कीमो पॉल ने 0, रबाडा ने 09, अमित मिश्रा ने नाबाद 06 और ईशांत शर्मा ने नाबाद 0 रनों की पारी खेली.

यह भी पढ़ें- IPL 2019: हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या की आतिशी बल्लेबाजी, मुंबई ने दिल्ली को दिया 169 रन का लक्ष्य

मेहमान टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए राहुल चाहर ने अपने चार ओवरों के स्पेल में 19 रन खर्च करते हुए तीन विकेट लिए. चाहर के अलावा जसप्रीत बुमराह ने दो और क्रुणाल पांड्या, लसिथ मलिंगा और हार्दिक पांड्या ने क्रमशः एक-एक विकेट लिए.