नई दिल्ली. मुंबई इंडियंस (MI) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच बुधवार को आईपीएल (IPL 2019) के 12वें सीजन का 24वां मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने हैं. मुंबई इंडियंस (MI) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के चोटिल होने की वजह से मुंबई की अगुवाई कीरोन पोलार्ड कर रहे हैं जबकि पंजाब (KXIP) की कमान रविचंद्रन अश्विन के हाथों में हैं.
पंजाब (KXIP) ने अपने आखिरी तीनों मैच घर में खेले हैं और जीत हासिल की है। दोनों टीमों के लिए यह मैच अपनी लय को बनाए रखने के लिहाज से बेहद जरूरी है। पंजाब ने सोमवार को हैदराबाद (SRH) को मात दे अंकतालिका में तीसरा स्थान हासिल किया है तो वहीं मुंबई (MI) की टीम इस समय अंकतालिका में पांचवें स्थान पर बनी हुई है। (मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए यहां क्लिक करें).
वहीं, अगर पंजाब (KXIP) की बात की जाए तो उसके बल्लेबाजों ने धीमी शुरुआत की है. हालांकि इस बात को ध्यान रखना होगा कि पंजाब ने जिस तरह की स्थिति-चेन्नई और पंजाब में बल्लेबाजी की है वह बल्लेबाजी के लिए उपयुक्त नहीं थीं.
वहीं वानखेड़े की विकेट पर स्ट्रोक लगाना आसान होगा. लोकेश राहुल (KL Rahul) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) जिस तरह की फॉर्म में हैं, वह दोनों वानखेड़े की विकेट पर बल्लेबाजी के लिए उतारू होंगे.
A look at the Playing XI for the two teams.
Rohit Sharma is out with a muscle spasm for #MI as Siddhesh Lad makes his IPL debut. Karun Nair and Viljoen come in for Mayank and Mujeeb for #KXIP pic.twitter.com/JEmdAuPkMg
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2019
पंजाब: रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), क्रिस गेल, सैम कुरेन, लोकेश राहुल, करुण नायर, सरफराज खान, डेविड मिलर, मनदीप सिंह, हरडस वोजेएलिन, मोहम्मद शमी और अंकित राजपूत.
मुंबई: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, सिद्देश लाड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, जेसन बेहरनडॉर्फ, अल्जारी जोसेफ और जसप्रीत बुमराह.