नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और विराट कोहली (Virat Kohli) की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले के साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का आज से आगाज हो जाएगा. आरसीबी (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) फिलहाल बेहतरीन फॉर्म में हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे सीरीज में उनका प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा था, हालांकि टीम की शिकस्त से विराट (Virat Kohli) को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.
विराट की कोशिश रहेगी कि चेन्नई (CSK) के खिलाफ उसी के मैदान पर जीत से अपना आत्मविश्वास शुरुआत से ऊंचा रखें और सत्र का जोरदार आगाज करें. वहीं धोनी (MS Dhoni) की टीम भी अपने मैदान पर घरेलू समर्थन के साथ जीत दर्ज करने का दावा कर रही है जहां पिछले सत्र में उसे केवल एक ही मैच खेलने को मिला था. कावेरी जल विवाद (Cauvery water dispute) के कारण दो वर्ष के निलंबन से वापसी करने वाली चेन्नई को अपने सभी घरेलू मैच विरोध प्रदर्शनों के चलते पुणे में खेलने पड़े थे.
आरसीबी (RCB) की टीम स्टार खिलाड़ियों से भरी होने के बावजूद इस टूर्नामेंट के इतिहास में एक भी खिताब नहीं जीत पाई है.
-सीएसके- आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन-
चेन्नई की प्लेइंग 11 इस प्रकार हो सकती है (CSK 2019 Playing 11)
एमएस धोनी (कप्तान और विकेट कीपर),हरभजन सिंह, डेविड विली,अम्बाति रायडू, शेन वॉटसन, केदार जाधव, सुरेश रैना, ड्वेन ब्रावो, सैम बिलिंग्स, मोहित शर्मा, और रविंद्र जडेजा।
बेंगलुरु की प्लेइंग 11 इस प्रकार हो सकती है (RCB Playing 11)
विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल, एबी. डिविलियर्स, उमेश यादव,युजवेंद्र चहल, शिमरॉन हेटमायर, कॉलिन डी. ग्रांडहोमी, शिवम पांडे, वॉशिंगटन सुंदर, नाथन कुल्टर नाइल और मोहम्मद सिराज।
जानिए कैसा है दोनों टीमों का आईपीएल का रिकॉर्ड?
जहां तक रिकॉर्ड की बात है तो बेंगलोर (आरसीबी) ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में अब तक सात मैच खेले हैं जिसमें से छह में उसे हार मिली है. चेन्नई और बेंगलोर ने अब तक एक-दूसरे से कुल 22 मैच खेले हैं, जिसमें सात में ही बेंगलोर को जीत हासिल हुई है. पिछले सीजन में दोनों टीमों ने अपना आखिरी मैच पुणे में खेला था, जहां चेन्नई ने बाजी मारी थी.
जानिए कब शुरू होगा मैच?
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच IPL 2019 का पहला मैच आज (23 मार्च) रात 8:00 बजे शुरू होगा.