IPL 2019: शुभमन गिल और क्रिस लिन के बाद रसेल ने मचाया तूफान, KKR ने मुंबई इंडियंस को दिया 233 रन का लक्ष्य

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन के 47वें मुकाबले में आज कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स स्टेडियम (Eden Gardens Stadium) में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने निर्धारित ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के सामने 233 रन का बड़ा स्कोर रखा है.

कोलकाता नाइट राइडर्स (Photo Credits: File Photo)

IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन के 47वें मुकाबले में आज कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स स्टेडियम (Eden Gardens Stadium) में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने निर्धारित ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के सामने 233 रन का बड़ा स्कोर रखा है.

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के लिए आज सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 9.3 ओवर में 96 रन जोड़कर टीम को धमाकेदार शुरुआत दी. शुभमन गिल ने जहां 76 रनों की शानदार पारी खेली वहीं क्रिस लिन ने भी 54 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा आंद्रे रसेल ने नाबाद  80 और कप्तान दिनेश कार्तिक ने नाबाद 15 रन बनाए.

यह भी पढ़ें- IPL 2019: दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 16 रन से दिया मात, पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा उलटफेर

मेहमान टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए आज हार्दिक पांड्या और राहुल चाहर ने क्रमशः एक-एक विकेट लिए.

Share Now

\