IPL 2019: कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने जीता टॉस, लिया पहले गेंदबाजी करने का फैसला
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (Photo Credits: File Photo)

IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन के 35वें मुकाबले में आज कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) मैदान में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) आमने-सामने है. कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.

बता दें कि दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) लीग के 12वें सीजन में आठ मैचों में चार जीत और इतने ही हार के साथ अंकतालिका में छठे नंबर पर काबिज है. वहीं, दूसरी तरफ बेंगलोर की टीम आठ मैचों में एक जीत और सात हार के साथ तालिका में सबसे नीचे आठवें नंबर पर स्थित है.

यह भी पढ़ें- KKR vs RCB, IPL 2019 Live Cricket Streaming and Score: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के मैच को आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं लाइव

आज का मैच कोलकाता आसान नहीं होने वाला है क्योंकि उसके स्टार खिलाड़ी आंद्रे रसेल (Andre Russell) का इस मैच में खेलना तय नहीं माना जा रहा है. टीम के अबतक मैच विजेता खिलाड़ी साबित होते आ रहे रसेल को अभ्यास के दौरान चोट लग गई थी.

हालांकि टीम सूत्रों का कहना है कि रसेल की चोट कोई ज्यादा बड़ी चोट नहीं है और वह शुक्रवार को होने वाले मैच में खेल सकते हैं. बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ पिछले मैच में आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने मात्र 13 गेंदों पर 48 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर कोलकाता को पांच विकेट से जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था.

यह भी पढ़ें- KKR vs RCB, IPL 2019 Live Cricket Score: यहां देखें KKR vs RCB के आज के मैच का लाइव क्रिकेट स्कोर

टीमें इस प्रकार है-

कोलकाता नाइट राइडर्स: दिनेश कार्तिक (कप्तान), क्रिस लिन, सुनील नरेन, रॉबिन उथप्पा, शुभमन गिल, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और हैरी गर्नले.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल, हेनरिक क्लासेन, मोइन अली, मार्कस स्टोइनिस, अक्षदीप नाथ, नवदीप सैनी, पवन नेगी, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज और डेल स्टेन.