IPL 2019: किंग्स इलेवन पंजाब ने जीता टॉस, लिया पहले गेंदबाजी करने का फैसला
इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन के 42वें मुकाबले में आज बेंगलोर (Bengaluru) के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में मेजबान टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) का सामना किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के साथ है.
IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन के 42वें मुकाबले में आज बेंगलोर (Bengaluru) के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में मेजबान टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) का सामना किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के साथ है. किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.
बता दें कि बेंगलोर को अपने पिछले मुकाबले में सुरेश रैना की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ एक रन की रोमांचक जीत मिली थी, और उस जीत के बाद प्लेऑफ में पहुंचने की उसकी उम्मीदें अभी भी कायम है.
वहीं दूसरी तरफ रविचंद्रन अश्विन की कप्तानी वाली किंग्स इलेवन पंजाब को अपने पिछले मुकाबले में फिरोजशाह कोटला मैदान पर मेजबान दिल्ली कैपिटल्स के हाथों पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. दोनों ही टीमें आक के इस मैच को जीतकर अंक तालिका में अपने स्थान को सुदृढ़ करने की कोशिश करेंगी.