IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन के 13वें मुकाबले में आज दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) आईएस बिंद्रा स्टेडियम में आमने-सामने होंगे. बता दें कि दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मैच में जीत हासिल की हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने शनिवार को जहां सुपर ओवर में दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को तीन रनों से मात दी है वहीं किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को हराया है. (मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें)
दिल्ली कैपिटल्स के लिए पिछले मैच में युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने शानदार बल्लेबाजी दिखाई थी. हालांकि शॉ अपना पहला आईपीएल शतक लगाने से एक रन से चुक गए थे और 99वे के स्कोर पर कैच आउट हुए थे. वहीं किंग्स इलेवन पंजाब के लिए लोकेश राहुल ने अपने पिछले मैच में नाबाद 71 रनों की पारी खेलते हुए पंजाब की टीम को जीत के लक्ष्य तक पहुंचाया था. दोनों ही टीमों को इन बल्लेबाजों से आज के मैच में भी काफी उमीदें होंगी.
पृथ्वी शॉ के अलावा दिल्ली को शानदार लय में चल रहे रिषभ पंत से भी उम्मीदें होगी जिन्होंने टीम के पहले मैच में मुंबई के खिलाफ 78 रन की धुआंधार पारी खेली थी. शिखर धवन, कप्तान श्रेयस अय्यर और कॉलिन इंग्राम भी खुद को साबित करना चाहेंगे. गेंदबाजी में अपनी शानदार गेंदबाजी से सुपर ओवर में दिल्ली को जीत दिलाने वाले कगिसो रबादा एक बार फिर टीम के लिए उसी प्रदर्शन को दोहराने के लिए तैयार होगें. पंजाब के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को रोकने के लिए रबादा कारगर हो सकते हैं. उनके अलावा ट्रेंट बोल्ट, इशांत शर्मा और अक्षर पटेल पर भी सबकी नजरें होंगी.
संभावित टीमें इस प्रकार है-
दिल्ली कैपिटल्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, अमित मिश्रा, अवेश खान, हर्षल पटेल, राहुल तेवतिया, जयंत यादव, मनजोत कालरा, कॉलिन मुनरो, क्रिस मोरिस, कैगिसो रबादा, संदीप लामिछाने, ट्रेंट बोल्ट, शिखर धवन, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, इशांत शर्मा, अंकुश बैंस, नाथू सिंह, कोलिन इनग्राम, शेरफेन रदरफोर्ड, कीमो पॉल, जलज सक्सेना, बंडारू अयप्पा.
किंग्स इलेवन पंजाब: लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एंड्रयू टाई, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, डेविड मिलर, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), मोइसिस हेनरिक्स, निकोलस पूरन, वरुण चक्रवर्ती, सैम कुरेन, मोहम्मद शमी, सरफराज खान, हरडस विलोजेन, अर्शदीप सिंह, दर्शन नालकंडे, प्रभसिमरन सिंह, अग्निवेश अयाची, हरप्रीत बराड़ और मुरुगन अश्विन.