RR vs CSK, IPL 2019 Live Cricket Streaming and Score: राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स  के मैच को आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं लाइव
CSK vs RR (File Image)

नई दिल्ली. चेन्‍नई के एम.ए. चिदंबरम स्‍टेडियम में होने वाले मैच में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (CSK) के सामने राजस्‍थान रॉयल्‍स (RR) टीम होगी. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की टीम ने मौजूदा सीजन में अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों बार जीत हासिल की है. जबकि अजिंक्‍य रहाणे (Ajinkya Rahane) की टीम ने अपने दोनों मैच गंवाए हैं. चेन्नई (CSK) ने लगातार दो जीत से सत्र की शुरुआत की है और वह अपनी लय बरकरार रखने की कोशिश करेगा. बेंगलोर (RCB) को हराने के बाद उसने दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को पराजित किया था.

ज्ञात हो कि चेन्नई (CSK) को अंतिम एकादश में अधिक बदलाव नहीं करने के लिये जाना जाता है और यह देखना होगा कि वह फिर से तीन विदेशी खिलाड़ियों के साथ उतरता है या नहीं. अगर वह अपनी टीम में बदलाव नहीं करता है तो दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डुप्लेसिस को फिर से बाहर बैठना पड़ेगा. (मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए यहां क्लिक करें)

बता दें कि यह मैच चेन्‍नई (CSK) के होम ग्राउंड पर खेला जा रहा है और उसका पलड़ा भारी रहने की पूरी संभावना है, लेकिन लगातार दो मैच गंवाने वाली राजस्‍थान (RR) टीम पलटवार का शायद ही कोई मौका चूके. यह भी पढ़े-KXIP vs MI, IPL 2019 Live Cricket Streaming and Score: किंग्स इलेवन पंजाब बनाम मुंबई इंडियंस के मैच को आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं लाइव

Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals मैच का लाइव टेलिकास्ट Star Sports नेटवर्क के अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और HD चैनल्स पर होगा.

बताना चाहते है कि अनुभवी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh), इमरान ताहिर (Imran Tahir) और ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने अब तक अच्छी गेंदबाजी की है और वे अपना यह प्रदर्शन बरकरार रखने की कोशिश करेंगे.

टीमें (संभावित) :

चेन्नई: अंबाती रायडू, शेन वाटसन, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, शार्दूल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, मुरली विजय, ध्रुव शौरी, फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, मिशेल सेंटनर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, समीर, मोनू कुमार, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, मोहित शर्मा.

राजस्थान: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमान बिड़ला, एस. मिधुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, जोफरा आर्चर, ईश सोढ़ी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, वरुण एरॉन, ओशेन थॉमस, शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, शुभम रंजाने, मनन वोहरा, एश्टन टर्नर, रियान पराग.