आईपीएल 2019: चेन्नई ने दर्ज की लगातार तीसरी जीत, राजस्थान को 8 रन से हराया
CSK VS RR (Photo Credits: File Photo)

नई दिल्ली. चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2019 के 12वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 8 रन से हरा दिया। इसी के साथ तीन मैचों में जीत के साथ चेन्नई की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर काबिज हो गयी है. इससे पहले अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) खाता खोले बिना ही दीपक चाहर (Deepak Chahar) की गेंद पर पवेलियन लौट गए. चाहर ने संजू सैमसन (8 रन) को भी आउट किया. शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने जोस बटलर (6) को आउट किया.

एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई (CSK) की शुरुआत खराब रही और उसने 4.5 ओवर में 27 रन के अंदर ही अपने तीन बल्लेबाजों अंबाती रायडू (1), शेन वाटसन (13) और केदार जाधव (8) का विकेट गंवा दिया.

इसके बाद सुरेश रैना (36) और धोनी (MS Dhoni) ने चौथे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की. रैना टीम के 88 के स्कोर पर चौथे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए. उन्होंने 32 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाया. यह भी पढ़े-आईपीएल 2019: धोनी ने जड़ा शानदार अर्धशतक, CSK ने राजस्थान को दिया 176 रनों का टारगेट

रैना (Suresh Raina) के आउट होने के बाद धोनी (MS Dhoni) ने ड्वेन ब्रावो (27) के साथ पांचवें विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी कर चेन्नई को पांच विकेट पर 175 रन के स्कोर तक पहुंचाया.

चेन्नई (CSK) ने अंतिम चार ओवर में 67 रन जबकि अंतिम ओवर में 28 रन बटोरे. धोनी (MS Dhoni) ने 46 गेंदों पर चार चौके और चार छक्के लगाए. आईपीएल (IPL) में उनका 21वां अर्धशतक है. लीग में धोनी (Mahendra Singh Dhoni) का यह दूसरा सर्वोच्च स्कोर है.

ब्रावो (Bravo) ने 16 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया. रवींद्र जडेजा (Jadeja) ने तीन गेंदों पर एक छक्के की मदद से नाबाद आठ रन बनाए.