आईपीएल 2019: अनोखा रिकॉर्ड बनाने के लिए आज मैदान में उतरेंगे कैरेबियाई सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल
क्रिकेट जगत में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड जड़ने वाले कैरेबियाई सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) के पास आज एक और खास उपलब्धि हासिल करने का मौका है.
आईपीएल 2019: क्रिकेट जगत में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड जड़ने वाले कैरेबियाई सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) के पास आज एक और खास उपलब्धि हासिल करने का मौका है. जी हां क्रिस गेल के बल्ले से आज अगर चार छक्के निकलते हैं तो वह आईपीएल के इतिहास में 300 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. बता दें कि फिलहाल गेल के नाम 113 मैचों में 296 छक्के लगाने का कारनामा है.
इस सीजन में क्रिस गेल के फॉर्म को देखकर लगता है कि वह बुधवार को होने वाले मैच में यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. बता दें कि इस लिस्ट में गेल के बाद दूसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) हैं जो 187 छक्के लगा चुके हैं. वहीं तीसरे पायदान पर पूर्व दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) हैं. डीविलियर्स के नाम 186 छक्के दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें- आईपीएल 2019: अगर इन बल्लेबाजों का चला बल्ला तो आज इडेन गार्डेंस में होगी चौके छक्कों की बरसात
बता दें कि क्रिस गेल ने अपने पहले ही मैच में अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मात्र 47 गेदों में आठ चौके और चार छक्के की मदद से 79 रनों की शानदार पारी खेली. गेल के इस शानदार पारी के बदौलत किंग्स एलेवेन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 14 रन से हराया था.