IPL 2019: बेन स्टोक्स ने पकड़ा इस सीजन का जादुई कैच, केदार जाधव भी देखकर रह गए दंग, देखें वीडियो

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 25वें मुकाबले में गुरुवार को राजस्थान के सवाई मान सिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में मेहमान टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने रोमांचक मुकाबले में मेजबान टीम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को चार विकेट से मात देते हुए इस सीजन की अपनी 6वीं सफलता प्राप्त कर ली है.

बेन स्टोक्स (Photo Credits: IANS)

IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 25वें मुकाबले में गुरुवार को राजस्थान के सवाई मान सिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में मेहमान टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने रोमांचक मुकाबले में मेजबान टीम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को चार विकेट से मात देते हुए इस सीजन की अपनी 6वीं सफलता प्राप्त कर ली है. इस जीत के साथ ही चेन्नई की टीम अब अंकतालिका में 12 अंको के साथ इस मुकाबले में टॉप पर पहुंच गई है.

इसी बीच गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने केदार जाधव (Kedar Jadhav) का एक शानदार कैच पकड़कर शानदार फील्डिंग का नमूना पेश किया. जी हां ये कैच चेन्नई के बल्लेबाजी के दौरान छठे ओवर में पकड़ा गया. केदार जाधव उस वक्त 5 गेंदों पर एक रन बनाकर खेल रहे थे और जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) अपने पहले ओवर की पांचवी गेंद के लिए तैयार थे. आर्चर ने गेंद फेंकी और जाधव ने उसपर कट शॉट खेला, लेकिन गेंद सीधा स्टोक्स के हाथ में थी. स्टोक्स ने अपनी बाईं ओर डाइव लगाकर इस कैच को शानदार तरीके से पकड़ा.

यह भी पढ़ें- IPL 2019: पहली बार मैदान पर इतने गुस्से में दिखे कैप्टन कूल धोनी, अंपायर से भी उलझे, देखें वीडियो

बता दें कि गुरुवार को सवाई मान सिंह स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 151 रन का लक्ष्य रखा. लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर प्राप्त कर लिया है. मेजबान टीम के लिए अंबाती रायडू (57) (Ambati Rayudu) और कप्तान धोनी (58) ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली.

Share Now

संबंधित खबरें

AUstralia vs England, 5th Test Match Scorecard: सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 6 विकेट से दी करारी शिकस्त, सीरीज को 4-1 से किया अपने नाम

Australia vs England 5th Test Day 2 Live Score Update: सिडनी में ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा हैं दूसरे दिन का खेल; यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड

Australia vs England 5th Test Match Day 2 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा दूसरे दिन का खेला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Australia vs England, 5th Test Match Day 2 Pitch Report And Weather Update: सिडनी में दूसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का होगा बोलबाला; मुकाबले से पहले यहां जानें सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\