IPL 2019 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें संस्करण को इस बार प्राइम टाइम ट्रीटमेंट मिलने जा रहा है. जी हां इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें संस्करण की नीलामी को इस बार प्राइम टाइम ट्रीटमेंट मिलने जा रहा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इस बार नीलामी के समय को बदलने पर विचार कर रहा है. खबरों के मुताबिक इस बार सुबह 10 बजे के स्थान पर नीलामी प्रक्रिया दोपहर तीन बजे शुरू हो सकती है.
IPL 2019 की नीलामी 18 दिसंबर को जयपुर में होनी है बीसीसीआई/आईपीएल और ब्रॉडकास्टर इस नीलामी के लिए प्राइम टाइम का स्लॉट चाहते थे जो आमतौर पर शाम 7 से रात 10 बजे तक होता है. बीसीसीआई और प्रसारणकर्ता के अनुसार सुबह में नीलामी प्रक्रिया शुरू करने से ज्यादा व्युअरशिप नहीं मिलती है इसलिए बीसीसीआई और प्रसारणकर्ता ने दिन के समय यह नीलामी करवाने का फैसला किया. शनिवार को आईपीएल फ्रेंचाइजी को यह मेसेज दिया गया कि नीलामी प्रक्रिया दोपहर तीन बजे शुरू होगी और रात 9:30 तक चलेगी.
यह भी पढ़ें- T-20 सीरीज के लिए तैयार यह आईपीएल विस्फोटक ऑलराउंडर, मौका मिलने पर कर सकता है सबको अचम्भित
हम आपको बता दें कि 18 दिसंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ टेस्ट का पांचवां और आखिरी मैच होगा, और नीलामी के आयोजक नहीं चाहते थे कि दोनों के समय में किसी तरह का टकराव आये. इसलिए एक ये कारण भी है नीलामी प्रक्रिया को दोपहर से शुरू करने के लिए.
यूएई में हो सकता है आइपीएल:
बीसीसीआइ ने अगले साल होने वाले आइपीएल का कार्यक्रम घोषित नहीं किया है. अगले साल भारत में लोकसभा चुनाव होने हैं और इसके कारण आइपीएल को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) या दक्षिण अफ्रीका में से कही कराने की बात हो रही है. 2014 में लोकसभा चुनाव के कारण आइपीएल दो चरण में आयोजित हुआ था. इसके आधे मुकाबले यूएई में और आधे भारत में हुए थे. 2009 में आइपीएल दक्षिण अफ्रीका में हुआ था. मई में विश्व कप शुरू हो जाएगा और इसलिए आइपीएल मार्च के आखिर में शुरू होकर मई के दूसरे सप्ताह तक हो सकती है. हालांकि अभी कार्यक्रम तय होना बाकी है.