ऑरेंज-पर्पल कैप IPL 2018: जानिए कौन है सबसे ज्यादा रन और विकेट लेनेवाले प्लेयर्स
आईपीएल में ऑरेंज कैप सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को जबकि पर्पल कैप सबसे ज्यादा विकेट लेनेवाले खिलाड़ी को मिलती है.
मुंबई: हर साल इंडियन प्रीमियर लीग शुरू होने के साथ ही इस बात पर चर्चा होने लगती है कि कौन खिलाड़ी ऑरेंज कप हासिल करेगा और कौन पर्पल कैप। यही कारण है कि सभी खिलाड़ियों के बीच कैप को लेकर जोरदार मुकाबला होता है। सभी खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर इसे हासिल करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाते है। बता दे कि आईपीएल में ऑरेंज कैप सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को जबकि पर्पल कैप सबसे ज्यादा विकेट लेनेवाले खिलाड़ी को मिलती है।
ऑरेंज कैप।
मौजूदा आईपीएल के 11वे सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार बल्लेबाज अंबाती रायडू ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत रखा है। रायडू रनों के मामले में इस सीजन में अब तक टॉप पर काबिज हैं और वो ऑरेंज कैप होल्डर भी हैं। इस सीजन में अंबाती रायूड ने अबतक खेले गए 8 मैचों में 370 रन बनाये हैं ।
जबकि दूसरे पायदान पर विराट कोहली है जिनके खाते में 349 रन हैं। तीसरे पायदान पर सनराइजर्स हैदराबाद के केन विलियमसन 322 रनों के साथ है। चौथे पायदान पर दिल्ली डेयरडेविल्स के ऋषभ पंत ने 8 मैचों में 306 रन बनाये है। पांचवे पायदान पर चेन्नई सुपरकिंग्स के महेंद्र सिंह धोनी है जिन्होंने 8 मैचों में 286 रन बनाये है। छठे पायदान पर मुंबई इंडियंस के सूर्य कुमार यादव है जिन्होंने 8 मैचों में 283 रन बनाये है।
पर्पल कैप।
बता दे कि पर्पल कैप एक खास तरह का सम्मान है जो आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को दिया जाता है । मौजूदा सीजन में पर्पल कैप हैदराबाद के सिद्धार्थ कौल के पास है जबकि दुसरे नंबर पर दिल्ली के गेदबाज ट्रेंट बोल्ट हैं. वहीं तीसरे नंबर पर राशिद खान है। चौथे पायदान पर मयंक मार्कंडे (मुंबई इंडियंस) के है जिन्होंने 7 मैचों में 10 विकेट लिए है।
पांचवे पायदान पर एंड्रयू टाय (किंग्स इलेवन पंजाब) 7 मैच-9 विकेट, छठे पायदान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के उमेश यादव है जिन्होंमे 6 मैचों में 9 विकेट लिए है।