जब मैदान पर अचानक रोने लगे केएल राहुल, यह थी वजह
(Photo Credit-Facebook/Twitter)

मुंबई: आईपीएल के 11वे सीजन में वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) ने अश्विन की कप्तानी की टीम किंग्स इलेवन (KXIP) पंजाब को रोमांचक मैच में तीन रनों से हरा दिया. रोहित की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और आठ विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए. जिसके जवाब में पंजाब की टीम सिर्फ 183 रन ही बना सकी. पंजाब की तरफ से ओपनर लोकेश राहुल ने 60 गेंदों में 10 चौके और तीन छक्कों की मदद से शानदार 94 रन बनाए. साथ ही फिंच ने 46 रनों की पारी खेली. बताना चाहते है कि लोकेश राहुल आउट होने पर बहुत निराश दिखाई दिए. लेकिन सबसे ज्यादा दुख उनके चेहरे पर तब दिखा जब मुंबई की टीम ने पंजाब को तीन रनों से हरा दिया. राहुल पूरी तरफ भावुक दिखाई दिए. जानकारी के अनुसार आखिरी ओवर में जीत के लिए 17 रनों की दरकार थी. इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने 19वें ओवर में 6 रन दिए और राहुल को आउट कर दिया.

ज्ञात हो कि पंजाब की इस हार के चलते प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को कड़ा झटका लगा है. ऐसे में अब पंजाब को अपने आखिरी मैच में जीत बेहद जरुरी है और किस्मत के भरोसे भी रहना होगा.

किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)  को जीत की ओर ले जा रहे केएल राहुल को रोकने के लिए मुंबई के कप्तान रोहित ने 19वें ओवर में फिर जसप्रीत को गेंद थमा दी. बुमराह ने लोकेश को पवेलियन भेजकर मैच का पूरा रुख ही बदल दिया. केएल राहुल ने धीमी गेंद पर छक्का जड़ने का प्रयास किया और आउट हो गए.