गौतम गंभीर के कप्तानी छोड़ने के फैसले पर अब दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग ने दिया ये बड़ा बयान

दिल्ली डेयरडेविल्स ने इस सीज़न में सिर्फ 5 मैच ही जीते हैं, जबकि 9 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा. खराब प्रदर्शन की वजह से दिल्ली प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचले स्थान पर रही.

बायीं तरफ रिकी पोंटिंग और दाई तरफ गौतम गंभीर (Photo Credit-Getty Images)

नई दिल्ली: आईपीएल 2018 दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए कुछ खास नहीं रहा. हर बार की तरह टीम अपने प्रदर्शन को लेकर फैन्स के निशाने पर रही हैं. वही रविवार को मुंबई इंडियंस को 11 रनों से हराकर आईपीएल के 11वें संस्करण का समापन करने वाली डेयरडेविल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने कहा कि लीग के दौरान गौतम गंभीर का टीम के कप्तान का पद छोड़ना हिम्मत वाला फैसला था.ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने मीडिया से बातचीत में गौतम के कप्तानी छोड़ने और श्रेयस अय्यर की कप्तानी की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

रिकी ने आगे कहा कि गौतम के कप्तानी छोड़ने से मुझे नहीं लगता कि टीम के प्रदर्शन पर कोई नकारात्मक प्रभाव पड़ा. मैं यह कह सकता हूं कि मेरे साथ-साथ कई खिलाड़ियों को हैरानी हुई, ही कप्तानी छोड़ना एक हिम्मत वाला फैसला था क्योंकि उन्हें लग रहा था कि उन्होंने जो किया है वह टीम की भलाई के लिए किया.

अय्यर के कप्तान बनकर टीम को संभालने की बात पर पूर्व ऑस्ट्रलियाई कप्तान ने कहा, "अय्यर के लिए यह काफी जिम्मेदारी की बात रही क्योंकि एक युवा खिलाड़ी होने के नाते उन पर काफी दबाव था और उन्होंने अपने करियर में इस प्रकार की जिम्मेदारी अधिक रूप से नहीं संभाली है. उन्होंने इस चुनौती को अच्छे से संभाला, उनका करियर बहुत लंबा है, न केवल आईपीएल में बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम में भी."

दूसरी तरफ रिकी ने ऋषभ पंत की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि ऋषभ के लिए यह सीजन शानदार रहा है. खुशी है कि उन्हें ऑरेंज कैप पहनने का मौका मिला. उन्होंने केन विलियमसन जैसे बल्लेबाज को पछाड़ा है.

गौरतलब है कि दिल्ली डेयरडेविल्स ने इस सीज़न में सिर्फ 5 मैच ही जीते हैं, जबकि 9 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा. खराब प्रदर्शन की वजह से दिल्ली प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचले स्थान पर रही.

Share Now

\