SRH से मिली जीत के बाद ब्रावो-हरभजन ने किया डांस, धोनी का रिएक्शन था देखने लायक
IPL के पहले क्वालीफायर मैच में धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को दो विकेट से हरा दिया. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में जीत दर्ज कर चेन्नई की टीम ने फाइनल में जगह बना ली है.
मुंबई: मंगलवार को खेले गए IPL के पहले क्वालीफायर मैच में धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को दो विकेट से हरा दिया. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में जीत दर्ज कर चेन्नई की टीम ने फाइनल में जगह बना ली है. चेन्नई के लिए मैच के हीरो रहे फाफ डु प्लेसिस जिन्होंने 42 गेंदों में पांच चौके और चार छक्कों की मदद से नाबाद 67 रनों की पारी खेली और अपने टीम को फाइनल तक पहुंचाया.
वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल में जाने के लिए एक मौका और मिलेगा. कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच में जो भी जीतेगा वह क्वालीफायर 2 में हैदराबाद की टीम के साथ भिड़ेगा. यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा.
बहरहाल, मैच जीतने के बाद चेन्नई की टीम ने खूब मस्ती की. ड्रेसिंग रूम में ब्रावो और हरभजन सिंह ने डांस भी किया. इस दौरान कप्तान धोनी का रिएक्शन देखने लायक था. आप भी देखें यह वीडियो
बता दें कि IPL का फाइनल रविवार 27 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. चेन्नई की टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई हो गई है.