दुबई: किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) ने मंगलवार को यहां के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल (IPL-13) के 13वें सीजन के 38वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 5 विकेट से हरा दिया. दिल्ली ने पहले खेलते हुए शिखर धवन (नाबाद 106) के शतक की बदौलत 164 रन बनाए थे, जबकि पंजाब ने 19 ओवरों में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. पंजाब के लिए निकोलस पूरन ने सबसे अधिक 53 रन बनाए. पूरन ने 28 गेंदों का सामना कर छह चौके और तीन छक्के लगाए। इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 24 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 32 रन बनाए जबकि क्रिस गेल ने 13 गेंदों पर दो छक्कों और तीन चौकों की मदद से 29 रनों की पारी खेली.
कप्तान लोकेश राहुल के बल्ले से 15 रन निकले। दीपक हुड्डा 15 और जेम्स नीशम 10 रनों पर नाबाद लौटे, दिल्ली की ओर से कगीसो रबाडा ने दो विकेट लिए जबकि अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन को एक-एक सफलता मिली.इस जीत के बाद पंजाब की टीम आठ अंकों के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। दिल्ली के खाते में 14 अंक हैं और वह अभी भी टॉप पर है। यह मैच जीतने की स्थिति में दिल्ली की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई होती. इधर, पंजाब ने इस जीत के साथ प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. यह भी पढ़े: KXIP vs DC IPL Match 2002: दिल्ली कैपिटल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को दिया 165 रनों का लक्ष्य
#KingsXIPunjab beat #DelhiCapitals by 5 wickets in the 38th match of #IPL2020, at Dubai International Stadium. (Nicholas Pooran 53, Glenn Maxwell 32)
(Pic courtesy: Indian Premier League Twitter) pic.twitter.com/CNTKnAUgDQ
— ANI (@ANI) October 20, 2020
इससे पहले, धवन (नाबाद 106, 61 गेंद, 12 चौके, 3 छक्के) के रिकार्ड शतक की बदौलत टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही दिल्ली ने पांच विकेट पर 164 रन बनाए. अपनी इस पारी के दौरान धवन ने पहले तो आईपीएल में 5000 रन पूरे किए और फिर लीग के इतिहास में लगातार दो शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। कई बल्लेबाजों ने एक सीजन में दो या उससे अधिक शतक लगाए हैं लेकिन कोई भी लगातार दो शतक नहीं लगा सका है। धवन लीग में पांच हजार या उससे अधिक रन बनाने वाले पांचवें खिलाड़ी भी बने. पंजाब की ओर से शमी ने सबसे अधिक दो विकेट लिए.