एमसीसी क्रिकेट समिति के चेयरमैन माइक गैटिंग (Mike Gatting) ने कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) खेल को 2028 में लांस एंजेल्स में होने वाले ओलम्पिक खेलों में शामिल करने की कोशिश में लगा हुआ है. गैटिंग ने यह बात इसी सप्ताह लॉर्डस में आईसीसी के नए कार्यकारी अधिकारी मनु स्वाहने द्वारा कही गई बात के हवाले से कही है.
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने गैटिंग के हवाले से लिखा है, "हम मनु स्वाहने से बात कर रहे थे और वह इस बात को लेकर बेहद उम्मीद में हैं कि क्रिकेट को 2028 ओलम्पिक खेलों में जगह मिल सकती है. इसी पर वह मजबूती से काम कर रहे हैं. यह वैश्विक स्तर पर क्रिकेट के लिए बड़ी बात होगी." यह भी पढ़ें- IND vs WI 2nd ODI 2019: विराट कोहली की आतिशी बल्लेबाजी, वनडे क्रिकेट करियर का जड़ा 42वां शतक
गैटिंग ने कहा, "यह सिर्फ दो सप्ताह की बात होगी न कि पूरे महीने की. इसलिए यह उन टूर्नामेंट्स में से होगा, जिसमें दो सप्ताह का कार्यक्रम बनाने में परेशानी नहीं आएगी." हाल ही में घोषणा की गई थी कि महिला क्रिकेट को 2022 में होने वाले बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल किया जाएगा. गैटिंग ने कहा कि आने वाले सप्ताहों में इस बात की पुष्टि हो जाएगी.
इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ने कहा, "मुझे लगता है कि कल या एक-दो दिन में इस बारे में बयान आ जाएगा कि महिला क्रिकेटर एजबेस्टन में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में शिरकत करेंगी या नहीं. हमें उम्मीद है कि इस मामले में मंजूरी मिल जाएगी, जो शानदार होगा."