नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) ने रविवार यानि आज एक क्रिकेटर की तस्वीर अपने आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की है. आईसीसी (ICC) ने इसके साथ ही कुछ हिंट्स दिए है और इस खिलाड़ी का नाम पूछा है. आईसीसी ने इस खिलाड़ी के लिए हिंट्स में बताया है कि इस स्टार खिलाड़ी ने साल 2006 चैंपियंस ट्रॉफी में हैट्रिक ली थी. वहीं दूसरे हिंट्स में आईसीसी ने बताया है कि इस खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट मैच में शतक बनाया है. वहीं तीसरे हिंट्स में बताया गया है कि यह खिलाड़ी T20 वर्ल्ड कप टीम का विनर सदस्य रहा चूका है.
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा इस ट्वीट के शेयर किए जानें के बाद से फैंस लगातार इसका जवाब दे रहे हैं. कई फैंस ने इसका सही जवाब भी दिया है. आईसीसी ने भी बाद में इस प्रश्न का सही उत्तर ट्वीट किया है. देखें फैंस के कुछ जवाब और आईसीसी का ट्वीट-
🔸 I took a hat-trick in the 2006 Champions Trophy 🎩
🔸 I once made a Test 💯
🔸 I am a T20 World Cup winner 🏆
Who am I? pic.twitter.com/6RX2bFBzED
— ICC (@ICC) April 11, 2020
एक इंटरनेट यूजर्स ने बताया यह खिलाड़ी जेरोम टेलर (Jerome Taylor) हैं. टेलर वेस्टइंडीज क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक थे.
🔸 I took a hat-trick in the 2006 Champions Trophy 🎩
🔸 I once made a Test 💯
🔸 I am a T20 World Cup winner 🏆
Who am I? pic.twitter.com/6RX2bFBzED
— ICC (@ICC) April 11, 2020
दूसरे यूजर्स ने बताया यह खिलाड़ी जेरोम टेलर हैं. टेलर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक लिया था और न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाया था.
🔸 I took a hat-trick in the 2006 Champions Trophy 🎩
🔸 I once made a Test 💯
🔸 I am a T20 World Cup winner 🏆
Who am I? pic.twitter.com/6RX2bFBzED
— ICC (@ICC) April 11, 2020
वहीं आईसीसी ने भी इस खिलाड़ी को जेरोम टेलर बताया है.
It's Jerome Taylor!
How many of you got this right? pic.twitter.com/BPVRbWNVio
— ICC (@ICC) April 12, 2020
यह भी पढ़ें- आईसीसी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया के एल राहुल का कोलाज- क्या आप इसमें ढूंढ सकते हैं विराट कोहली का चेहरा
बता दें कि जहां कई खिलाड़ियों ने सही जवाब दिया है, वहीं कुछ खिलाड़ियों ने इस तस्वीर पर गलत जवाब भी दिए हैं. इस तस्वीर पर कुछ यूजर्स ने ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) और पूर्व कप्तान डैरेन सैमी (Darren Sammy) का नाम लिखा है.