आईसीसी अपने आधिकारिक वेबसाइट पर शेयर कर पूछा इस स्टार खिलाड़ी का नाम, क्या आप बता सकते हैं?
जेरोम टेलर (Photo Credits: Twitter/ICC)

नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) ने रविवार यानि आज एक क्रिकेटर की तस्वीर अपने आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की है. आईसीसी (ICC) ने इसके साथ ही कुछ हिंट्स दिए है और इस खिलाड़ी का नाम पूछा है. आईसीसी ने इस खिलाड़ी के लिए हिंट्स में बताया है कि इस स्टार खिलाड़ी ने साल 2006 चैंपियंस ट्रॉफी में हैट्रिक ली थी. वहीं दूसरे हिंट्स में आईसीसी ने बताया है कि इस खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट मैच में शतक बनाया है. वहीं तीसरे हिंट्स में बताया गया है कि यह खिलाड़ी T20 वर्ल्ड कप टीम का विनर सदस्य रहा चूका है.

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा इस ट्वीट के शेयर किए जानें के बाद से फैंस लगातार इसका जवाब दे रहे हैं. कई फैंस ने इसका सही जवाब भी दिया है. आईसीसी ने भी बाद में इस प्रश्न का सही उत्तर ट्वीट किया है. देखें फैंस के कुछ जवाब और आईसीसी का ट्वीट-

यह भी पढ़ें- साल 2017 से अबतक मैदान में विराट कोहली और रोहित शर्मा का रहा है जलवा, आईसीसी ने ट्वीट कर बताया ये दोनों बल्लेबाज क्यों हैं खास

एक इंटरनेट यूजर्स ने बताया यह खिलाड़ी जेरोम टेलर (Jerome Taylor) हैं. टेलर वेस्टइंडीज  क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक थे.

दूसरे यूजर्स ने बताया यह खिलाड़ी जेरोम टेलर हैं. टेलर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक लिया था और न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाया था.

वहीं आईसीसी ने भी इस खिलाड़ी को जेरोम टेलर बताया है.

यह भी पढ़ें- आईसीसी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया के एल राहुल का कोलाज- क्या आप इसमें ढूंढ सकते हैं विराट कोहली का चेहरा

बता दें कि जहां कई खिलाड़ियों ने सही जवाब दिया है, वहीं कुछ खिलाड़ियों ने इस तस्वीर पर गलत जवाब भी दिए हैं. इस तस्वीर पर कुछ यूजर्स ने ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) और पूर्व कप्तान डैरेन सैमी (Darren Sammy) का नाम लिखा है.