नए साल के शुरुआत में टीम इंडिया का मुकाबला श्रीलंका के साथ होना है. दोनों टीम के बीच 3 वनडे और उतने ही T20 मुकाबले खेले जाएंगे. मंगलवार को टीम का ऐलान किया गया जिसमे कई चौकाने वाले फैसले चयनकर्ताओं ने किए. हरफनमौला हार्दिक पंड्या को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के लिये भारतीय टीम का कप्तान चुना गया है जबकि रोहित शर्मा वनडे टीम के कप्तान बने रहेंगे. पंड्या को वनडे टीम में भी उपकप्तान चुना गया है जबकि पिछले साल शानदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव टी20 टीम के उपकप्तान होंगे.
आइए देखते हैं चयनकर्ताओं के चौकाने वाले फैसले
विराट और रोहित T20 से बहार:
विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल टी20 टीम में नहीं हैं और ऐसे संकेत हैं कि 2024 टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए विराट, राहुल और रोहित को शायद अब इस प्रारूप में चुना भी नहीं जायेगा.
हार्दिक पांड्या T20 कप्तान:
हरफनमौला हार्दिक पंड्या को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के लिये भारतीय टीम का कप्तान चुना गया है जबकि रोहित शर्मा वनडे टीम के कप्तान बने रहेंगे. सूर्यकुमार यादव टी20 टीम के उपकप्तान होंगे.
हार्दिक ODI में भी उप कप्तान:
केएल राहुल के वनडे टीम में रहते हुए भी हार्दिक पांड्या को रोहित शर्मा का डिप्टी बनाया गया है. ये भी भविष्य के संकेत हैं. रोहित के फेज आउट होने के बाद हार्दिक को ही टीम की कमान दी जा सकती है.
शिखर धवन का नहीं हुआ चुनाव:
शिखर धवन की आगे की राह अब बहुत मुश्किल नजर आ रही है. बांग्लादेश में उनके ख़राब प्रदर्शन के बाद शायद ही उन्हें अंतराष्ट्रीय टीम में खेलने का मौका मिले.
भुवनेश्वर कुमार दोनों टीम से आउट:
स्विंग के महारथी भुवनेश्वर कुमार को दोनों भी टीम में जगह नहीं मिल सकी हैं. उन्हें चयनकर्ताओं ने वनडे और T20 दोनों टीम से बहार रखा है. उमरान मालिक को दोनों ही टीम में शामिल है.
श्रीलंका के खिलाफ भारत की टी20 टीम : हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन, रूतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल , उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार
वनडे टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह