India’s Likely Squad for Test Series vs Bangladesh: इस दिन से खेला जाएगा टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट, इन खिलाड़ियों को मिल सकता हैं मौका
टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

IND vs BAN Test Series 2024: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) का श्रीलंका दौरा (Sri Lanka Tour) समाप्त हो गया है. इस दौरे पर टीम इंडिया (Team India) ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अगुआई में टी20 सीरीज (T20 Series) खेली. सूर्याकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने 3 मैचों की टी20 सीरीज में श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Sri Lanka National Cricket Team) का 3-0 से सूपड़ा साफ किया. वहीं वनडे सीरीज (ODI Series) में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कंधों पर थीं. वनडे सीरीज टीम इंडिया ने 0-2 से गंवा दी. अब टीम इंडिया की अगली सीरीज बांग्लादेश (Bangladesh) से होगी. अगर हमें खिलाड़ियों को चुनने के मामले में कुछ अलग करने की जरूरत पड़ी तो हम ऐसा करेंगे: रोहित शर्मा

दोनों टीमों के बीच टेस्ट और टी20 मैच खेले जाएंगे. दो मैचों की रेड बॉल सीरीज 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुरू होगी. इस सीरीज में टीम इंडिया में बड़े बदलाव नजर आएंगे, ऐसा इसलिए क्योंकि सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, आकाश दीप और रविचंद्रन अश्विन जैसे कई खिलाड़ी लंबे अंतरराष्ट्रीय ब्रेक के बाद वापसी करेंगे. ये खिलाड़ी इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में शामिल हुए थे और अब उनकी वापसी हो सकती है. श्रीलंकाई दौरे से आराम के बाद जसप्रित बुमरा और रवींद्र जड़ेजा की भी वापसी की उम्मीद है.

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. जबकि दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क में 27 सितंबर से होगा. टेस्ट सीरीज के बाद टी20 सीरीज का आगाज होगा. टी20 सीरीज का पहला टी20 मैच धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज का दूसरा टी20 मैच 9 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा वहीं तीसरा और आखिरी टी20 मैच 13 अक्टूबर को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित होगा.

अगले साल होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को देखते हुए रोहित शर्मा की टीम के लिए तीन मैचों की टेस्ट सीरीज बहुत जरूरी होगी. भारतीय टीम दो बार फाइनल में पहुंची है लेकिन न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद अभी तक ट्रॉफी नहीं उठा पाई है. रोहित शर्मा के अलावा, विराट कोहली एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और केएल राहुल के बाद भारतीय मध्य क्रम को समर्थन प्रदान करेंगे. उम्मीद है कि रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल पारी की शुरूआत करते नजर आएंगे. जबकि ध्रुव जुरेल की जगह ऋषभ पंत भारत की पहली पसंद हो सकते हैं.

रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के साथ अक्षर पटेल को भी बतौर ऑलराउंडर टीम में शामिल किया जा सकता हैं. वहीं सफेद वनडे और टी20 में अर्शदीप सिंह के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टेस्ट टीम में भी मौका मिल सकता है. श्रेयस अय्यर भी टीम में जगह बना सकते हैं, हालांकि श्रीलंका के खिलाफ वनडे में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. पिछले कुछ सालों में भारत के लिए बेहतरीन गेंदबाज रहे मोहम्मद शमी को वापसी करने में कुछ और समय लग सकता है. मोहम्मद शमी की अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह के साथ-साथ मोहम्मद सिराज पर भी जिम्मेदारी होगी.

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुबमन गिल (उपकप्तान), केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, जसप्रित बुमरा, सरफराज खान, आकाश दीप , अर्शदीप सिंह.