Indian Squad for ODI World Cup 2023: विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, केएल राहुल की वापसी, इस युवा खिलाड़ी को नहीं मिली जगह

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए बहुप्रतीक्षित प्रारंभिक 15 सदस्यीय टीम की घोषणा हो गई है. बता दें की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा प्रारंभिक टीम की घोषणा की समय सीमा भी 5 सितंबर थी और टूर्नामेंट 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चैंपियन इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से शुरू होगा.

India Team (Photo Credit: Twitter)

Team India Squad for ODI World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए बहुप्रतीक्षित प्रारंभिक 15 सदस्यीय टीम की घोषणा हो गई है. बता दें की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा प्रारंभिक टीम की घोषणा की समय सीमा भी 5 सितंबर थी और टूर्नामेंट 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चैंपियन इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से शुरू होगा. यह भी पढ़ें: Indian Players Appreciating Nepal's Players: मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में नेपाल के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते दिखे भारतीय खिलाड़ी, देखें वीडियो

अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति ने 5 सितंबर (मंगलवार) को टीम की घोषणा की है. इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा भी मौजूद रहे. 15 सदस्यीय टीम चुनी गयी है. चोट के बाद वापसी कर रहे है विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल की वापसी हुई है. वहीं युवा बल्लेबाज़ तिलक वर्मा को जगह नहीं मिली. इनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन, लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और तेज गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा का भी चयन नहीं हुआ. रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करेंगे और उपकप्तान हार्दिक पंड्या हैं.

 देखें पोस्ट:

बता दें की वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुवात 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच से करेगी. वहीं 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुक़ाबला खेल जाएगा.

विश्व कप के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव.

Share Now

संबंधित खबरें

Sri Lanka vs Pakistan, 2nd T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

New Zealand ODI Stats In India: भारतीय सरजमीं पर वनडे क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा हैं न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें कीवी टीम के आकंड़ें

India vs New Zealand 1st ODI Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

How To Watch India vs New Zealand ODI Series 2026 Live Streaming In India: इस दिन से खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\