IPL से भी रिटायरमेंट लेंगे MS Dhoni? दिए संकेत
महेंद्र सिंह धोनी (Photo Credits: Instagram)

नई दिल्ली, 11 अप्रैल: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान कप्तान एवं मौजूदा समय में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की अगुवाई कर रहे महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) से भी रिटायरमेंट लेने का संकेत दिया है. जी हां धोनी ने बीते कल दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ टॉस हारने के बाद आईपीएल के बारे में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके क्रिकेट करियर में अब जो कुछ बचा है वह उसका ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करना चाहते हैं.

उन्होंने बात करते हुए कहा कि, 'आईपीएल में वापस आकर काफी अच्छा लग रहा है. क्योंकि जितना बचा हुआ है आप उसका पूरा फायदा उठाना चाहते हैं.' बता दें कि धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम तीन बार आईपीएल खिताब पर अपना कब्जा जमा चुकी है. आईपीएल में धोनी का प्रदर्शन शानदार रहा है, लेकिन कुछ सीजन से उनका प्रदर्शन धीरे-धीरे निचे गिर रहा है.

यह भी पढ़ें- SRH vs KKR 3rd IPL Match 2021: हाईवोल्टेज मैच में आज हैदराबाद का मुकाबला कोलकाता के साथ, यहां पढ़ें अबतक कौन रहा है किसपर भारी

बात करें उनके आईपीएल प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने देश के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 205 मैच खेलते हुए 183 पारियों में 40.6 की एवरेज से 4632 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम 23 अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने विकेटकीपिंग के दौरान विकेट के पीछे 113 कैच, 21 रन आउट और 39 स्टम्पिंग किए हैं.

आईपीएल के अलावा उन्होंने देश के लिए 90 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 144 पारियों में 38.1 की एवरेज से 4876 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम छह शतक और 33 अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में 10773 और T20I क्रिकेट में 1617 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें- Live Cricket Streaming of SRH vs KKR 3rd IPL Match 2021: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाईट राइडर्स मुकाबले को ऐसे देखें लाइव

धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम ने क्रिकेट के लगभग हर बड़े खिताब पर अपना कब्जा जमाया है. धोनी ने पिछले साल 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.