SRH vs KKR 3rd IPL Match 2021: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) के तीसरे मुकाबले में रविवार यानी आज सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के साथ है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई (Chennai) स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) में खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान में शाम सात बजे आएंगे, वहीं मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानी 7.30 बजे से किया जाएगा.
आईपीएल 2021 (IPL 2021) के तीसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की कमान जहां स्टार ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) के हाथों में है, वहीं कोलकाता नाईट राइडर्स की अगुवाई इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले का लाइव टेलिकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. वहीं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी.
बता दें दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं जो पलक झपकते ही मैच का रुख दूसरी तरफ पलटने का माद्दा रखते हैं. हैदराबाद की टीम पिछले साल प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब रही थी, वहीं कोलकाता और बैंगलोर के लगभग बराबर अंक थे लेकिन नेट रनरेट के कारण वह प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई थी. एसआरएच और केकेआर के बीच अबतक आईपीएल में 19 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें एसआरएच ने सात बार बाजी मारी है.
बता दें यह मुकाबला बायो सिक्योर बबल के अंदर बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले कोरोना महामारी की वजह से आईपीएल का 13वां सीजन यूएई में खेला गया था. आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को मात देकर रिकॉर्ड पांचवीं बार आईपीएल चैंपियन बनी थी.
यह भी पढ़ें- IPL 2021 SRH vs KKR: डेविड वॉर्नर के साथ रिद्धिमान साहा ओपन करेंगे या जॉनी बेयरस्टो? SRH के सामने बड़ी चुनौती
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर (कप्तान), अभिषेक शर्मा, बासिल थम्पी, भुवनेश्वर कुमार, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), केन विलियम्सन, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, टी. नटराजन, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अब्दुल समद, जेसन रॉय, जेसन होल्डर, प्रियम गर्ग, विराट सिंह, केदार जाधव, मुजीब उर रहमान और जे. सुचित.
कोलकाता नाईट राइडर्स: शुभमन गिल, नीतीश राणा, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ईयोन मोर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, वरूण सीवी, कुलदीप यादव, पैट कमिंस, लौकी फग्र्यूसन, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, संदीप वारियर, प्रसिदंध कृष्णा, शाकिब अल हसन, शेल्डन जैक्सन, वैभव अरोड़ा, करूण नायर, हरभजन सिंह, बेन कटिंग, वेंकटेश अय्यर और पवन नेगी.