IPL: आईपीएल 2021 में होगा मेगा ऑक्शन, अगले सीजन से आ सकती है एक नई टीम
आईपीएल ट्रॉफी (Photo Credits: IANS)

IPL 2020: देश में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का 13वां सीजन देश से बाहर संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में खेला गया. इस सीजन का फाइनल मुकाबला बीते 10 नवंबर को दुबई (Dubai) स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में साल 2019 की विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को इस सीजन में चौथी बार शिकस्त देते हुए पांचवीं बार आईपीएल खिताब पर अपना कब्जा जमाया. मुंबई की इस जीत में कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और कप्तान रोहित शर्मा का उम्दा प्रदर्शन रहा. बोल्ट ने फाइनल मुकाबले में जहां तीन विकेट चटकाए, वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 51 गेंद में 68 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली.

आईपीएल 2020 (IPL 2020) के सफल समापन के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं मौजूदा समय में बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा कि आईपीएल 2021 का आयोजन भारत में किया जाएगा. इसके अलावा खबरों की माने तो आईपीएल 2021 में एक नई टीम शामिल हो सकती है. इसके लिए बीसीसीआई अगले आईपीएल सीजन से पहले मेगा ऑक्शन कराने की तैयारी कर रही है.

यह भी पढ़ें- IPL 2020: यहां पढ़ें आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के सबसे महंगे खिलाड़ियों का कैसा रहा प्रदर्शन

बीसीसीआई द्वारा यह कदम कोरोना वायरस महामारी के कारण हुए नुकसान के बाद वित्तीय संतुलन को बनाए रखने के लिए उठाया जा सकता है. वहीं ऐसी संभावना भी जताई जा रही है कि आगामी आईपीएल सीजन में नौवी फ्रेंचाइजी अहमदाबाद से हो सकती है, लेकिन सौरव गांगुली ने पहले ही कहा था कि आईपीएल 2021 के लिए चर्चा सही समय आने पर किया जाएगा.