IPL 2021 में इन 3 विदेशी खिलाड़ियों का रहा बोलबाला, मैदान में बिखेरी जमकर चमक

इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीजन कोरोना वायरस महामारी की वजह से अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया है. आईपीएल 2021 के स्थगित किए जानें से पहले इस साल 29 मैच खेले गए. इस दौरान देश-विदेश के कई खिलाड़ियों ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अपने बल्ले की जमकर चमक बिखेरी.

आईपीएल (Photo Credits: File Photo)

IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का 14वां सीजन कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) की वजह से अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया है. आईपीएल 2021 के स्थगित किए जानें से पहले इस साल 29 मैच खेले गए. इस दौरान देश-विदेश के कई खिलाड़ियों ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अपने बल्ले की जमकर चमक बिखेरी. बात करें आईपीएल के 14वें सीजन में कौन से तीन विदेशी खिलाड़ी मैदान में सबसे उम्दा प्रदर्शन करने में कामयाब रहे तो उनके नाम इस प्रकार हैं-

फाफ डू प्लेसिस (Faf du Plessis):

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के स्टार बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस ने इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए सात मैच खेलते हुए सात पारियों में 64.00 की एवरेज से 320 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 145.45 का रहा. आईपीएल के स्थगित होने के वक्त वह सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर काबिज रहे. डू प्लेसिस ने इस सीजन कुल 29 चौके और 13 छक्के जड़े.

यह भी पढ़ें- India Squad for WTC Final and Test Series vs England Announced: टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, देखें किन खिलाड़ियों को मिला मौका

मोईन अली (Moeen Ali):

इस लिस्ट में दूसरा नाम इंग्लिश विकेटकीपर खिलाड़ी मोईन अली का आता है. अली ने भी सीजन शानदार प्रदर्शन करते हुए सीएसके की जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने इस सीजन अपनी टीम के लिए छह मैच खेलते हुए छह पारियों में 34.33 की एवरेज से 206 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 22 चौके और 12 छक्के निकले. बल्लेबाजी के अलावा उन्होंने गेंदबाजी से भी अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की.

क्रिस मॉरिस (Chris Morris):

इस लिस्ट में तीसरा नाम दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रिस मॉरिस का आता है. उन्होंने इस सीजन राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने आईपीएल 2021 में उम्दा गेंदबाजी करते हुए सात मैच की सात पारियों में 16.00 की एवरेज से 14 विकेट चटकाए. इसके अलावा बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने इतने ही मैच की चार पारियों में 24.00 की एवरेज से 48 रन बनाए.

यह भी पढ़ें- IPL 2021 में बुरी तरह से फ्लॉप हुए ये 3 भारतीय खिलाड़ी, अब शायद ही T20I वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में मिले जगह

बात करें क्रिस मॉरिस के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 77 मैच खेलते हुए 77 पारियों में 22.8 की एवरेज से 94 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने 77 मैच की 48 पारियों में 24.0 की एवरेज से 599 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम दो अर्धशतक दर्ज है.

Share Now

संबंधित खबरें

\