IPL 2021: दूसरे चरण के शुरू होने से पहले क्या आपने Steve Smith का यह धांसू वीडियो देखा?

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के दूसरे चरण के शुरू होने में अब गिनती के 30 दिन शेष रह गए हैं. आगामी मुकाबलों के लिए लगभग सभी टीमों ने अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ का एक वीडियो शेयर किया है.

स्टीव स्मिथ (Photo Credits: Instagram/steve_smith49)

नई दिल्ली, 20 अगस्त: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) के दूसरे चरण के शुरू होने में अब गिनती के 30 दिन शेष रह गए हैं. आगामी मुकाबलों के लिए लगभग सभी टीमों ने अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह दिल्ली की जर्सी में मैदान में प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं.

बता दें पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एवं मौजूदा स्टार बल्लेबाज स्मिथ को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस साल चेन्नई (Chennai) में संपन्न हुए नीलामी में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है. स्मिथ को अपने खेमे में शामिल करने के लिए फ्रेंचाइजी को कुल 2.20 करोड़ रुपए खर्च करने पड़े थे. स्मिथ का आईपीएल 2021 के शुरूआती मुकाबलों में प्रदर्शन कुछ खास नहीं था. उन्होंने टीम के लिए छह मैच खेलते हुए पांच पारियों में 26.00 की एवरेज से 104 रन बनाए. आईपीएल में उनका स्ट्राइक रेट 111.82 का रहा.

यह भी पढ़ें- IPL 2021 के दूसरे चरण से पहले क्लीन बोल्ड हुआ SRH का ये गेंदबाज, गर्लफ्रेंड से रचाई शादी

गौरतलब हो कि आईपीएल 2021 (IPL 2021) के बचे हुए शेष मुकाबलों के लिए दिल्ली की टीम 21 अगस्त को संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) रवाना हो रही है. टीम के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) चोट से पूरी तरह रिकवर हो चूके हैं और वो अपने फिटनेस कोच के साथ यूएई में मौजूद हैं. इसका अलावा बाकी के खिलाड़ी भी जल्दी ही डीसी के साथ जुड़ेंगे.

आईपीएल 2021 के शुरूआती मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था. आईपीएल 2021 के स्थगित होने तक टीम अपने आठ मुकाबलों के बाद छह जीत और दो हार के बाद 12 (+0.547) अंक लेकर अंकतालिका में पहले स्थान पर बनी हुई है.

यह भी पढ़ें- IPL 2021: आईपीएल के दूसरे चरण के लिए CSK का दुबई में ट्रेनिंग कैप शुरू, एमएस धोनी और सुरेश रैना साथ आए नजर

बता दें कि मई में कोरोना वायरस महामारी की वजह से आईपीएल 2021 को बीच में ही स्थगित करना पड़ा था. टूर्नामेंट के 60 में से 29 मुकाबले खेले जा चुके थे. बाकी 31 मैच यूएई में खेले जाएंगे. आईपीएल 2021 (IPL 2021) का दूसरा चरण 19 सितंबर से शुरू हो रहा है, दूसरे चरण का पहला मुकाबला 19 सितंबर को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.

Share Now

संबंधित खबरें

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को दिया 155 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

Abhishek Sharma: इंस्टाग्राम पर ‘IPL Player Expose’ रील्स का बवाल, महिला यूजर ने अभिषेक शर्मा से चैट का स्क्रीनशॉट किया शेयर

\