IPL 2020 Players Auction: नीलामी में इन युवा खिलाड़ियों के लिए टीम मालिक खर्च कर सकते हैं छप्पर फाड़ पैसा

इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन के लिए 19 दिसंबर यानि गुरूवार को कोलकाता में खिलाड़ियों के लिए फ्रेंचाइजी द्वारा बोली लगाई जाएगी. इस दौरान देश के कई युवा खिलाड़ियों के उपर नजर रहेगी, जो बीते कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में जबर्दस्त प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें कि आगामी सीजन के लिए 332 खिलाड़ियों की नीलामी होना तय हुआ है. इसमें 186 भारतीय और 146 विदेशी खिलाड़ी हैं.

यशस्वी जायसवाल, विराट सिंह और प्रियम गर्ग (Photo Credits: Gettty Images/Facebook/IANS)

IPL 2020 Players Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के आगामी सीजन के लिए 19 दिसंबर यानि गुरूवार को कोलकाता (Kolkata) में खिलाड़ियों के लिए फ्रेंचाइजी द्वारा बोली लगाई जाएगी. इस दौरान देश के कई युवा खिलाड़ियों के उपर नजर रहेगी, जो बीते कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में जबर्दस्त प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें कि आगामी सीजन के लिए 332 खिलाड़ियों की नीलामी होना तय हुआ है. इसमें 186 भारतीय और 146 विदेशी खिलाड़ी हैं. कुल 8 फ्रेंचाइजी हैं और इनमें से ज्यादातर अपनी टीमों को नए सिरे से तैयार करना चाहेंगी. आगामी सीजन के लिए फ्रेंचाइजियों ने कुछ खिलाड़ियों को रिलीज तो कुछ के रिटेन किया है. रिलीज किए गए प्लेयर्स की जगह नए प्लेयर्स आएंगे. पुराने और अनुभवी खिलाड़ियों के साथ ही कुछ युवा चेहरे भी हैं जो इस बार ऑक्शन में सबको चौंका सकते हैं, जो इस प्रकार हैं-

1- यशस्वी जायसवाल (बेस प्राइस 20 लाख)-

हाल ही में यूपी के होनहार खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में मुंबई (Mumbai) की तरफ से झारखंड (Jharkhand) के खिलाफ आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 203 रन की डबल शतकीय पारी खेली थी. यशस्वी ने अपने इस पारी में महज 154 गेदों का सामना करते हुए 17 चौके और 12 छक्के लगाए. बात करें उनके घरेलू प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने लिस्ट- A क्रिकेट में 13 मैच खेलते हुए 13 इनिंग्स में 779 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होने 74 चौके और 27 छक्के लगाए हैं. यशस्वी के इस आक्रामक शैली को देखते हुए आगामी सीजन में फ्रेंचाइजी अगर उनको लेकर बड़ी बोलियां लगाती हैं तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी. यह भी पढ़ें- IPL 2020 Auction: खिलाड़ियों की बेस प्राइस हुई जारी, जानिए भारत के कितने खिलाड़ी हैं शामिल

2- विराट सिंह (बेस प्राइस 20 लाख)-

युवा खिलाड़ी विराट सिंह (Virat Singh) ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 24 मैच खेलते हुए 1043 रन बनाए हैं, वहीं लिस्ट- A क्रिकेट में 40 मैच खेलते हुए 1249 और 56 T20 मैच में 1552 रन बनाए हैं. T20 क्रिकेट में विराट का स्ट्राइक रेट 124.45 है. T20 क्रिकेट में विराट के बल्ले से अबतक 145 चौके और 45 छक्के निकल चुके हैं. ऐसे में इस आक्रामक होनहार खिलाड़ी के लिए आगामी सीजन में फ्रेंचाइजियों के बीच जबरदस्त संघर्ष देखने को मिल सकता है.

3- प्रियम गर्ग (बेस प्राइस 20 लाख)-

प्रियम गर्ग (Priyam Garg) के बल्ले से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अबतक 12 मैच में 867 रन, लिस्ट- A क्रिकेट में 19 मैच के 18 पारी में 707 और T20 क्रिकेट में 11 मैच के 10 पारी में 227 रन निकल चुके हैं. ऐसे में इस होनहार खिलाड़ी को लेकर आगामी आईपीएल नीलामी में फ्रेंचाइजियों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल सकता है. यह भी पढ़ें- IPL 2020: आईपीएल 13 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में होगी

4- आर साईं किशोरे (बेस प्राइस 20 लाख)-

रविश्रीनिवासन साई किशोर (R Sai Kishore) तमिलनाडु से खेलते हैं. वो लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं. छह फुट तीन इंच के किशोर जब ऊंचाई से गेंद छोड़ते हैं तो बल्लेबाज को उन्हे पढ़ पाना आसान नहीं होता. पिच होने के बाद उनकी गेंदें न सिर्फ तेज स्पिन होती हैं बल्कि उनमें उछाल भी होता है. हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में मंझे हुए बल्लेबाज भी उनके सामने परेशान होते दिखे.

यहां उन्होंने 12 मैच में 4.63 के इकॉनमी रेट से 20 विकेट अपने नाम किए और वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. 20 में से 15 विकेट तो उन्होंने पॉवरप्ले में लिए हैं.

5- रवि बिश्नोई (बेस प्राइस 20 लाख)-

राजस्थान के रवि विश्नोई उन युवा स्पिनर्स में शुमार किए जाते हैं जो भविष्य में टीम इंडिया के लिए खेल सकते हैं. उनके पास बेहतरीन गुगली है और वो नेट्स पर राजस्थान रॉयल्स के कई बल्लेबाजों को परेशान कर चुके हैं. निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाज हैं. उन्हें साउथ अफ्रीका में होने वाले अंडर 19 वर्ल्ड कप की टीम में भी शामिल किया गया है. बता दें कि रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने लिस्ट- A क्रिकेट में आठ और T20 क्रिकेट में छह सफलता प्राप्त की है.

गौरतलब हो कि पहली बार आईपीएल का नीलामी समारोह कोलकाता में आयोजित किया जा रहा है. आईपीएल ऑक्शन 2020 का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1हिंदी/ 1 एचडी हिंदी के साथ ही स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट, 1 तमिल, 1 तेलुगु, 1 कन्नड़ और 1 बांग्ला पर होगा.

Share Now

\