Indian Cricketers On Ramlala Pran Pratishtha: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में क्रिकेटर्स का जमावड़ा, जानें अनिल कुंबले, वीरेन्द्र सहवाग, हरभजन सिंह से मिताली राज तक ने क्या कहा?
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी सोमवार सुबह मुंबई से अयोध्या के लिए निकले थे. इसके बाद सचिन तेंदुलकर मंदिर परिसर में दिखाई दिए. इस समारोह में क्रिकेटर्स के अलावा बॉलीवुड जगत की कई हस्तियां अयोध्या पहुंची हैं.
Indian Cricketers On Pran Pratishtha: इस वक्त देश की कई बड़ी शख्सियतें अयोध्या (Ayodhya) में मौजूद हैं. यह बड़ी हस्तियां अयोध्या में बने राम मंदिर (Ram Mandir) के प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) समारोह में शामिल होने आई हैं. मंदिर प्रांगण में राजनीति, कला और साइंस सहित लगभग हर क्षेत्र के चर्चित लोग नजर आ रहे हैं. इन सब के बीच क्रिकेट जगत के कई चेहरे भी यहां दिखाई दे रहे हैं. टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), अनिल कुंबले (Anil Kumble), रवीन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja), मिताली राज (Mithali Raj) और वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) जैसे दिग्गज क्रिकेटर अयोध्या पहुंच चुके हैं. साथ ही वीरेन्द्र सहवाग (Virender Sehwag) और हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) समेत कई क्रिकेटर सोशल मीडिया पोस्ट पर अपनी बात रख रहे हैं.
टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने अपने पोस्ट में लिखा है-
भावुक हूँ आनंदित हूँ
मर्यादित हूँ शरणागत हूँ
सन्तुष्ट हहूँ नि:शब्द हूँ
बस राममय हूँ ।
सियावर रामचंद्र जी की जय ।
राम लल्ला आ गए । सभी जिन्होंने इसको सम्भव किया , बलिदान दिया , उनका क्र्त्ग्य ।
जय श्री राम ।
वहीं, पूर्व दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह ने लिखा है-
आज एक ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि हमारे परम पूज्य प्रभु श्री राम लला अपने जन्म स्थान पर आ रहे हैं. 22 जनवरी 2024 भारत के इतिहास में एक गौरवशाली क्षण और जागृति के निर्णायक मोड़ के रूप में सदैव याद किया जाएगा. मैं भगवान राम से प्रार्थना करता हूं कि वे मानवता को शांति, प्रगति और समृद्धि का आशीर्वाद दें.
टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने सोशल मीडिया पर लिखा है-
एक ही नारा एक ही नाम
जय श्री राम जय श्री राम
अयोध्यापति श्री रामचन्द्र जी की जय
वहीं, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले भी अयोध्या पहुंचे हैं. अनिल कुंबले ने सोशल मीडिया पर सेल्फी शेयर किया है. इस फोटो में अनिल कुबंले अपनी पत्नी के साथ नजर आ रहे हैं. इस दौरान अनिल कुंबले ने लिखा है- इस दिव्य अवसर का हिस्सा बनकर बेहद आनंदित और धन्य हूं.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर किया है. इस फोटो में मिताली राज के साथ इंडियन बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल दिखाई दें रहीं हैं. मिताली राज ने अपने इस पोस्ट में लिखा है- अयोध्या के शानदार वातावरण में डूब गई हूं. इस गौरवशाली समारोह का हिस्सा बनने की खुशी है. युगों-युगों तक याद रखने योग्य दिन!
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी सोमवार सुबह मुंबई से अयोध्या के लिए निकले थे. इसके बाद सचिन तेंदुलकर मंदिर परिसर में दिखाई दिए. इस समारोह में क्रिकेटर्स के अलावा बॉलीवुड जगत की कई हस्तियां अयोध्या पहुंची हैं. रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, विकी कौशल, अनुपम खेर, सोन निगम, शंकर महादेवन, अनुराधा पौडवाल, कैटरीना कैफ और अंबानी परिवार भी नजर आए.