Indian Cricket Team Schedule & Series in 2020: नए साल में टीम इंडिया इन देशों का करेगी मुकाबला, पढ़े विराट के वीरों का पूरा शेड्यूल
विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने साल 2019 का समापन शानदार तरीके से किया. जी हां टीम इंडिया ने अपना वर्चस्व क्रिकेट के तीनों प्रारूप में बनाए रखा. टीम इंडिया ने साल का समापन आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में जहां 120 अंको के साथ टॉप पर रहते हुए किया.
Indian Cricket Team Schedule & Series in 2020: विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India) ने साल 2019 का समापन शानदार तरीके से किया. जी हां टीम इंडिया ने अपना वर्चस्व क्रिकेट के तीनों प्रारूप में बनाए रखा. टीम इंडिया ने साल का समापन आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) में जहां 120 अंको के साथ टॉप पर रहते हुए किया, वहीं वनडे में 121 अंको के साथ दूसरे और T20 प्रारूप में 258 अंको के साथ पांचवे स्थान पर रहते हुए किया. टीम के लिए सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), कप्तान विराट कोहली, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपने उम्दा प्रदर्शन से क्रिकेट जगत को काफी प्रभावित किया. टीम मैनजमेंट और भारतीय दर्शक चाहेंगे की टीम का प्रदर्शन आने वाले साल में भी ऐसा ही बना रहे. बात करें टीम इंडिया की नए साल में शेड्यूल के बारे में तो इस प्रकार है-
भारत बनाम श्रीलंका T20 सीरीज 2020:
टीम इंडिया नए साल की शुरुआत T20 सीरीज से श्रीलंका के साथ करेगी. इस दौरान दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला पांच जनवरी को गुवाहाटी (Guwahati), दूसरा सात जनवरी को इंदौर (Indore) और तीसरा T20 मैच 10 जनवरी को पुणे (Pune) में खेला जाएगा. बता दें इस सीरीज के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से शुरू होंगे.
यह भी पढ़ें- 2020 Under-19 Cricket World Cup: टीम इंडिया का हुआ ऐलान, प्रियम गर्ग होंगे कप्तान
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज 2020:
T20 सीरीज के बाद टीम इंडिया का अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ है. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच 14 जनवरी को मुंबई (Mumbai), दूसरा 17 जनवरी को राजकोट (Rajkot) और तीसरा मैच 19 जनवरी को पुणे (Pune) में खेला जाएगा. इस सीरीज के सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से शुरू होंगे.
भारत का न्यूजीलैंड दौरा:
साल का पहला विदेशी दौरा टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगी. इस दौरान दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज, तीन वनडे और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला T20 मैच 24 जनवरी को ऑकलैंड (Auckland), दूसरा 26 जनवरी को ऑकलैंड (Auckland), तीसरा 29 जनवरी को हैमिल्टन (Hamilton), चौथा 31 जनवरी को वेलिंग्टन (Wellington) और पांचवां दो फरवरी को माउंट मौंगानुई ( Mount Maunganui) में खेला जाएगा.
T20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच पांच फरवरी को हैमिल्टन (Hamilton), दूसरा आठ फरवरी को ऑकलैंड (Auckland) और तीसरा 11 फरवरी को माउंट मौंगानुई ( Mount Maunganui) में खेला जाएगा. वनडे के बाद दोनों टीमें दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगी. पहला टेस्ट मैच 21-25 फरवरी के बीच वेलिंग्टन (Wellington) और टेस्ट मैच 29 फरवरी- 4 मार्च के बीच क्राइस्टचर्च (Christchurch) में खेल जाएगा.
यह भी पढ़ें- Year Ender 2019: रोहित शर्मा ने T20 क्रिकेट में बनाए ऐसे तीन रिकॉर्ड, जो शायद ही कभी तोड़ पाएंगे विराट कोहली
बता दें कि दोनों टीमों के बीच T20 सीरीज मुकाबले का लाइव प्रसारण दोपहर 12.30 बजे से किया जाएगा, वहीं वनडे और T20 सीरीज का लाइव प्रसारण क्रमशः सुबह 7.30 और चार बजे से किया जाएगा.
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज 2020:
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच 12 मार्च को धर्मशाला (Dharamshala), दूसरा 15 मार्च को लखनऊ (Lucknow) और तीसरा मैच 18 मार्च को कोलकाता (Kolkata) में खेला जाएगा. इस सीरीज के सभी मैच भारतीय समयानुसार दो बजे से प्रसारित किए जाएंगे.
T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के मुकाबले:
साल 2020 में T20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा. टीम इंडिया का T20 वर्ल्ड कप में पहला मैच 24 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका, दूसरा 29 अक्टूबर को (क्वालीफाई टीम) के साथ मेलबर्न, तीसरा 1 नवंबर को इंग्लैंड के साथ एडिलेड, चौथा 5 नवंबर को (क्वालीफाई टीम) के साथ मेलबर्न और 8 नवंबर को अफगानिस्तान के साथ सिडनी में खेला जाएगा.
बता दें इन सीरीज के अलावा टीम इंडिया अगले साल श्रीलंका, एशिया कप 2020 और ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी, वहीं इंग्लैंड की टीम तीन मैचों की T20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय दौरे पर आएगी.