विराट कोहली ने अपनी पत्नीं अनुष्का शर्मा के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की खूबसूरत तस्वीर, कहा- हम दोनों की मुस्कुराहट फेक हो सकती है, लेकिन हम नहीं

भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने बॉलीवुड अभिनेत्री और अपनी पत्नीं अनुष्का शर्मा के साथ इंस्टाग्राम पर गुरूवार यानि आज एक तस्वीर अपलोड की है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा देश में लॉकडाउन किए गए निर्णय का समर्थन किया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग घरों में रहे स्वस्थ रहें और सुरक्षित रहें.

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (Photo Credits: Instagram/virat.kohli)

नई दिल्ली: भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बॉलीवुड अभिनेत्री और अपनी पत्नीं अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ इंस्टाग्राम (Instagram) पर गुरूवार यानि आज एक तस्वीर अपलोड की है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा देश में लॉकडाउन किए गए निर्णय का समर्थन किया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग घरों में रहे स्वस्थ रहें और सुरक्षित रहें. इसके साथ ही उन्होंने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'हम दोनों की मुस्कुराहट फेक हो सकती है, लेकिन हम नहीं.' बता दें कि इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) और विराट कोहली आज सोशल मीडिया पर चर्चा करेंगे.

इस खबर की पुष्टि विराट कोहली ने खुद ट्वीट कर की थी. कोहली ने कहा, 'गुरुवार शाम को सात बजे मैं अपने दोस्त केविन पीटरसन के साथ इंस्टाग्राम (Instagram) पर लाइव आऊंगा. इस दौरान इस समय क्या हो रहा है और इतने सालों में हम एक दूसरे को कितना जान पाए, इसे कल सुनिएगा.' इससे पहले पीटरसन ने भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम पर बातचीत की थी.

यह भी पढ़ें- आईसीसी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया के एल राहुल का कोलाज- क्या आप इसमें ढूंढ सकते हैं विराट कोहली का चेहरा

इस दौरान भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंस्टाग्राम पर हुई लाइव चैट में पीटरसन के कई सवालों का जवाब दिया था. इंटरव्यू के दौरान जब पीटरसन ने रोहित से उनके फेवरेट कोच के बारे में पूछा तो वह पहले बोले यह काफी मुश्किल है, लेकिन इसके बाद उन्होंने रिकी पोंटिंग की जमकर तारीफ की थी.

शर्मा ने पोंटिंग के बारे में बात करते हुए कहा, ''मेरे लिए वह मैजिक हैं. जब वे पहले हाफ तक टीम के कप्तान थे तो टीम को बहुत अच्छी तरह हैंडिल करते थे. पोंटिंग ने टूर्नामेंट के बीच में ही कप्तानी छोड़ दी थी. यह करने के लिए साहस चाहिए. बाद में वह सपोर्ट स्टाफ में शामिल हुए. उन्होंने सभी खिलाड़ियों के सामने स्टाफ स्पोर्ट की भूमिका अच्छी निभाई. शर्मा ने आगे कहा उन्होंने मुझे कप्तानी में काफी मदद की है.

Share Now

\