India vs Australia PM XI, Warm-up Match Scorecard: भारतीय गेंदबाजों ने पीएम XI को 240 पर किया ऑलआउट, हर्षित राणा ने झटके 4 विकेट, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
भारत और प्रधानमंत्री XI के बीच कैनबरा के मनीका ओवल में खेले जा रहे दो दिवसीय अभ्यास मैच में भारतीय गेंदबाजों ने अपना दबदबा दिखाते हुए विपक्षी टीम को पहली पारी में 240 रनों पर समेट दिया.
India National Cricket Team vs Australia PM XI, Pink Ball Warm-up Match: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री इलेवन दो दिवसीय अभ्यास मैच मैच 30 नवंबर (शनिवार) से कैनबरा के मनुका ओवल में भारतीय समयानुसार सुबह 09:30 AM से खेला जाना था. दुर्भाग्य से, बारिश के कारण दो दिवसीय पिंक-बॉल वार्म-अप मैच के पहले दिन का खेल रद्द हो गया है. आज दूसरे दिन 46 ओवर का खेल खेला जा रहा हैं. भारत और प्रधानमंत्री XI के बीच कैनबरा के मनीका ओवल में खेले जा रहे दो दिवसीय अभ्यास मैच में भारतीय गेंदबाजों ने अपना दबदबा दिखाते हुए विपक्षी टीम को पहली पारी में 240 रनों पर समेट दिया. भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया, जो पूरी तरह सही साबित हुआ. यह भी पढ़ें: टीम इंडिया ने जीता टॉस, ऑस्ट्रेलिया PM इलेवन को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग स्क्वाड
प्रधानमंत्री XI की पारी की शुरुआत बेहद खराब रही। शुरुआती विकेट जल्दी गिरने के बाद टीम पर दबाव बढ़ता गया. हालांकि, मिडल ऑर्डर में सैम कॉन्स्टास ने संघर्षपूर्ण पारी खेली. उन्होंने 97 गेंदों पर 14 चौकों और एक छक्के की मदद से 107 रन बनाए और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. उनके अलावा जैक क्लेटन ने 40 रन बनाए, साथ ही आखिरी के ओवर में हैनो जैकब्स ने 60 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली हैं. लेकिन अन्य बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाए.
गेंदबाजों का प्रदर्शन
- हर्षित राणा: 6 ओवर, 44 रन, 4 विकेट
- आकाश दीप: 10 ओवर, 58 रन, 2 विकेट
- प्रसिद्ध कृष्णा: 6 ओवर, 37 रन, 2 विकेट
- रविंद्र जडेजा: 5 ओवर, 32 रन, 1 विकेट
- वॉशिंगटन सुंदर: 6.2 ओवर, 38 रन, 1 विकेट
भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. हर्षित राणा ने अपनी तेज गेंदबाजी से कहर बरपाते हुए 6 ओवर में 44 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट लिए. आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा ने भी अपनी लाइन और लेंथ से बल्लेबाजों को परेशान किया और 2-2 विकेट झटके. स्पिनर्स में रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट हासिल कर टीम की सफलता में योगदान दिया.
प्रधानमंत्री XI की पूरी पारी 43.2 ओवरों में सिमट गई. भारतीय गेंदबाजों ने लगातार विकेट लेकर विपक्षी टीम को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया. सैम कॉन्स्टास की पारी को छोड़कर प्रधानमंत्री XI का कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सका. अब भारतीय बल्लेबाजों के पास यह दिखाने का मौका है कि वे इस स्कोर का किस तरह से जवाब देते हैं.