India Women vs UAE Women T20I: महिला एशिया कप 2024 का पांचवां मुकाबला आज भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और संयुक्त अरब अमीरात महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा. यह मैच रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दांबुला पर खेला जाना है. इस मैच की शुरुवात भारतीय समय अनुसार दोपहर 2 बजे से होगी. टीम इंडिया ने पहले मुकाबले में पाकिस्तान महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को 7 विकेट से हराया. दूसरी ओर यूएई को नेपाल महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में यूएई को सेमीफाइनल के रेस में बने रहने के लिए भारत को हराना होगा. बता दें की भारतीय महिला क्रिकेट टीम और यूएई महिला क्रिकेट टीम टी20 अंतरराष्ट्रीय में सिर्फ़ एक बार भिड़ी हैं, जो 2022 महिला एशिया कप में हुआ था. जिसमें भारत ने 104 रनों से मैच जीता था. यह भी पढ़ें: India Women vs UAE Women T20I: आज महिला एशिया कप में भारत और युएई के बीच टक्कर, यहां देखें दोनों के बीच हेड टू हेड आंकड़े
स्मृति मंधाना: भारत की उप-कप्तान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में घरेलू सीरीज में सभी फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन के बाद टूर्नामेंट में उतरी हैं. बेंगलुरु में भारत की 3-0 की वनडे सफलता में स्मृति ने 117, 136 और 90 रन की पारी खेली थी. उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार भी मिला. इसके बाद बाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज़ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में 149 और चेन्नई में दो टी20 में 46 और नाबाद 54 रन बनाए. इसके अलावा मंधाना ने पाकिस्तान के खिलाफ महिला एशिया कप के पहले मैच में 31 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली.
रेणुका सिंह ठाकुर: 2022 में आईसीसी इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द ईयर का पुरस्कार जीतने वाली तेज़ गेंदबाज़ को एशिया कप में भारतीय तेज गेंदबाजी चुनौती का नेतृत्व करने के लिए चुना गया है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के खिलाफ उनके आंकड़े शानदार रहे हैं. भारतीय फैंस को यही उम्मीद है कि वो एशिया कप में दमदार गेंदबाजी करेंगी. बता दें की पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में रेणुका ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट चटकाई. ऐसे में यूएई के खिलाफ फिर एक बार अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
शेफाली वर्मा: शेफाली वर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ पहल मैच में ताबड़तोड़ पारी खेली. शेफाली ने 29 गेंदों 40 रन बनाई. जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल है. शेफाली भी इस साल शानदार फॉर्म में है. हाल ही में साउथ अफ्रीका महिला टीम के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था. शेफाली एक पावरफुल बल्लेबाज मानी जाती है. ऐसे में यूएई के खिलाफ शेफाली के बल्ले से एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी.
कविशा कुमारी एगोडेज: वैसे तो भारत और यूएई की टीम टी20 में सिर्फ एक बार ही भिड़ी हैं. लेकिन कविशा कुमारी एगोडेज के ऊपर सबकी नजरें होगी क्योंकि उन्होंने महिला एशिया कप 2022 में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज थी. कविशा कुमारी एगोडेज भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा 30 रन बनाई थी. इसके अलावा महिला एशिया कप 2024 के उद्घाटन मैच में नेपाल के खिलाफ कविशा ने 26 गेंदों में 22 रनों की पारी खेली थी. ऐसे में यूएई की टीम चाहेगी की कविशा के बड़ी पारी खेले.