India Women National Cricket Team vs New Zealand Women National Cricket Team, ICC Womens T20 World Cup 2024 4th Match Scorecard: 2024 आईसीसी महिला टी20 विश्व कप (2024 ICC Women’s T20 World Cup) का आगाज हो गया हैं. टी20 वर्ल्ड कप का चौथा मुकाबला आज भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई (Dubai) के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जा रहा हैं. भारत की कमान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के हाथों में हैं. जबकि न्यूजीलैंड की कप्तानी सोफी डिवाइन (Sophie Devine) कर रहीं हैं. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया इस बार टी20 वर्ल्ड कप को जीतने के लिए पूरी तरह तैयार है. टीम इंडिया ने अभी तक वर्ल्ड कप का टाइटल नहीं जीता है. हालांकि टीम फाइनल तक पहुंची है. टीम इंडिया अपने पहले मुकाबले को जीतकर टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत करना चाहेगी. इस बार भी चुनौती आसान नहीं होगी. India Women vs New Zealand Women, 4th Match Live Score Update: न्यूजीलैंड की पारी लड़खड़ाई, रेनुका सिंह ठाकुर ने ब्रुक हॉलिडे को बनाई अपना शिकार
टूर्नामेंट के चौथे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान सोफी डिवाइन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड के टीम का आगाज शानदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 67 रन बोर्ड पर जड़ दिए.
यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड:
Innings Break!
New Zealand post 160/4 in the first innings.
2⃣ wickets for Renuka Singh Thakur
A wicket each for Arundhati Reddy & Asha Sobhana
Stay tuned for #TeamIndia's chase.
Scorecard ▶️ https://t.co/XXH8OT5MsK#T20WorldCup | #INDvNZ | #WomenInBlue pic.twitter.com/65P4YU72V9
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 4, 2024
न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 160 रन बनाए. न्यूजीलैंड की तरफ से कप्तान सोफी डिवाइन ने सबसे ज्यादा 57 रनों की तूफानी पारी खेली. अपनी इस आतिशी पारी के दौरान सोफी डिवाइन ने 36 गेंदों पर सात चौके लगाई. सोफी डिवाइन के अलावा जॉर्जिया प्लिमर ने 34 रन बनाए.
टीम इंडिया को ने पहली सफलता दिलाई. टीम इंडिया की तरफ से रेनुका सिंह ठाकुर ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम की. रेनुका सिंह ठाकुर के अलावा अरुंधति रेड्डी और आशा सोभना को एक-एक विकेट मिले. टीम इंडिया को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 161 रन बनाने हैं. दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम हैं. इस मुकाबले को जीतकर दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज करना चाहेंगी.