India Women vs New Zealand Women, 2nd ODI Key Players To Watch: दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज पर कब्ज़ा जमाने उतरेगी टीम इंडिया, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर
पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस सीरीज के लिए चुनी गई साइमा ठाकोर और तेजल हसब्निस को वनडे में डेब्यू करने का भी मौका मिला. भारत की पूरी टीम 44.3 ओवरों में महज 227 रन बनाकर सिमट गई.
Indian Women National Cricket Team vs New Zealand Women National Cricket Team, 2nd ODI Match: भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का दूसरा मुकाबला कल यानी 27 अक्टूबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कमान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के कंधों पर हैं. वहीं, न्यूजीलैंड (New Zealand) की अगुवाई सोफी डिवाइन (Sophie Devine) कर रहीं हैं. पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 59 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया ने 1-0 से सीरीज में बढ़त बना ली हैं. इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कमान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के कंधों पर हैं. वहीं, न्यूजीलैंड (New Zealand) की अगुवाई सोफी डिवाइन (Sophie Devine) कर रहीं हैं. India Women Beat New Zealand Women, 1st ODI Scorecard: पहले वनडे में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 59 रनों से हराया, राधा यादव और साइमा ठाकोर ने मचाया कोहराम; यहां देखें IND W बनाम NZ W मैच का स्कोरकार्ड
पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस सीरीज के लिए चुनी गई साइमा ठाकोर और तेजल हसब्निस को वनडे में डेब्यू करने का भी मौका मिला. भारत की पूरी टीम 44.3 ओवरों में महज 227 रन बनाकर सिमट गई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड के टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 79 रन के स्कोर पर टीम के चार बल्लेबाज पवेलियन लौट चुकी थीं. न्यूजीलैंड की पूरी टीम 40.4 ओवर में महज 168 रन बनाकर सिमट गई.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड महिला टीम के बीच अबतक कुल 55 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 21 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. जबकि, न्यूजीलैंड की टीम ने 23 मुकाबले अपने नाम किए हैं. इस बीच एक मैच का रिजल्ट नहीं निकला हैं.
इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर
स्मृति मंधाना: टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना से टीम को बड़ी पारी की उम्मीद होगी. स्मृति मंधाना ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दो मैचों में 48 रन बनाई हैं. इस दौरान स्मृति मंधाना की औसत 24.00 रहीं हैं और स्ट्राइक रेट 73.84 की हैं.
हरमनप्रीत कौर: टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर फिलहाल शानदार फॉर्म में नजर आ रहीं हैं. हरमनप्रीत कौर ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चार मुकाबलों में 284 रन बनाई हैं. इस दौरान हरमनप्रीत कौर की औसत 84.00 और स्ट्राइक रेट 77.30 की रहीं हैं.
दीप्ति शर्मा: टीम इंडिया की दिग्गज आलराउंडर दीप्ति शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 13 वनडे मैचों में 30.87 की औसत और 62.53 की स्ट्राइक रेट से 247 रन बनाई हैं. इसके अलावा दीप्ति शर्मा ने 20 विकेट भी लिए हैं.
अमेलिया केर: न्यूजीलैंड की स्टार आलराउंडर अमेलिया केर ने अपनी टीम को टी20 वर्ल्ड दिलाने में अहम भूमिका निभाई थीं. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अमेलिया केर ने टीम इंडिया के खिलाफ अबतक कुल 10 मैच खेले हैं. इस दौरान अमेलिया केर ने 74.00 की औसत और 88.44 की स्ट्राइक रेट से कुल 444 रन बनाई हैं. इसके अलावा अमेलिया केर ने 13 विकेट भी झटकी हैं.
सोफी डिवाइन: न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के खिलाफ पिछले 10 मैचों में 36.50 की औसत और 73.24 की स्ट्राइक रेट से कुल 438 रन बनाई हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
टीम इंडिया: यास्तिका भाटिया, उमा छेत्री (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेआई रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, ए रेड्डी, रेणुका सिंह, श्रेयंका पाटिल.
न्यूजीलैंड: एमएल ग्रीन, आईसी गेज़ (विकेटकीपर), बीएम हॉलिडे, जॉर्जिया प्लिमर, एसडब्ल्यू बेट्स, एसी केर, एसएफएम डिवाइन (कप्तान), ईडन कार्सन, एचएम रोवे, मौली पेनफोल्ड, एलएमएम ताहुहु.