India Women vs Australia Women, 18th Match Key Players To Watch: आज ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल की बर्थ पक्की करना चाहेगी टीम इंडिया, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर
टीम इंडिया ने अपने तीसरे मुकाबले में श्रीलंका को 82 रन से हराकर न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार की भरपाई कर दी है. इस बड़ी जीत के साथ टीम इंडिया ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने इस मैच में जमकर रन बरसाए हैं और अरुंधति रेड्डी,आशा सोभना ने अच्छी गेंदबाजी की है.
India Women's National Cricket Team vs Australia Women's National Cricket Team 18th Match: 2024 आईसीसी महिला टी20 विश्व कप (2024 ICC Women’s T20 World Cup) का 18वां मुकाबला आज यानी 13 अक्टूबर को भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकबका शारजाह (Sharjah) के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया (Australia) की अगुवाई एलिसा हीली (Alyssa Healy) कर रहीं हैं. जबकि टीम इंडिया (Team India) की कमान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के हाथों में सौंपी गई हैं. टीम इंडिया के लिए आज का मुकाबला काफी अहम हैं. टीम इंडिया को अगर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करनी हैं, तो उसे ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा.
टीम इंडिया ने अपने तीसरे मुकाबले में श्रीलंका को 82 रन से हराकर न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार की भरपाई कर दी है. इस बड़ी जीत के साथ टीम इंडिया ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने इस मैच में जमकर रन बरसाए हैं और अरुंधति रेड्डी,आशा सोभना ने अच्छी गेंदबाजी की है. IND W vs AUS W, 2024 ICC Women's T20 World Cup Preview: महिला टी20 वर्ल्ड कप में आज शाम ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत कड़क मुकाबला, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स
दूसरी तरफ, ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान को नौ विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की है. पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले पायदान पर हैं. एश्ले गार्डनर ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में काफी घातक गेंदबाजी की है और कप्तान एलिसा हीली ने 37 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड में मेगा इवेंट्स में टीम इंडिया के खिलाफ काफी अच्छा है.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के खिलाफ़ ऑस्ट्रेलिया का पड़ला भारी है. दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 34 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 25 बार जीत हासिल की है, जबकि भारत ने सिर्फ़ आठ बार जीत दर्ज की है. एक मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ. टी20 वर्ल्ड कप में पिछले 5 सालों में दोनों टीमों के बीच 19 मैच खेले गए हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 14 मैच जीते हैं.
इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
अरुंधति रेड्डी: टीम इंडिया की युवा स्टार गेंदबाज अरुंधति रेड्डी इस टूर्नामेंट में अबतक शानदार प्रदर्शन किया हैं. अरुंधति रेड्डी ने पिछले मैच में भी अपनी टीम के लिए 3 विकेट लिए हैं. आज के मुकाबले में भी अरुंधति रेड्डी विरोधी टीम की कमर तोड़ सकती हैं.
एश्ले गार्डनर: ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज आलराउंडर एश्ले गार्डनर फिलहाल जबरजस्त फॉर्म में हैं. इस टूर्नामेंट में एश्ले गार्डनर ने अबतक घातक प्रदर्शन की हैं. पाकिस्तान के खिलाफ एश्ले गार्डनर ने 4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट लिए हैं. आज के मुकाबले में भी एश्ले गार्डनर कोहराम मचा सकती हैं.
स्मृति मंधाना: टीम इंडिया की दिग्गज सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना आज के मुकाबले में अपने बल्ले से शानदार पारी खेल सकती हैं. स्मृति मंधाना ने पिछले मैच में अर्धशतक लगाया है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
टीम इंडिया: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, सजीवन सजना, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, रेणुका सिंह ठाकुर, आशा सोभना.
ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), बेथ मूनी, जॉर्जिया वेयरहैम, एलीस पेरी, एश्ले गार्डनर, फोबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्राथ, एनाबेल सदरलैंड, ग्रेस हैरिस, सोफी मोलिनक्स, मेगन स्कुट.