India Women Beat Sri Lanka Women 12th Match Scorecard: टीम इंडिया ने श्रीलंका को 82 रनों से रौंदा, बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने मचाया कोहराम, सेमीफाइनल की रेस में बरकरार भारत; यहां देखें IND-W बनाम SL-W मैच का स्कोरकार्ड
भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Photo Credits: X Formerly Twitter)

Indian Women National Cricket Team vs Sri Lanka Women National Cricket Team, ICC Women's T20 World Cup, 2024 12th Match Scorecard: 2024 आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का 12वां मुकाबला भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आज यानी 9 अक्टूबर को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई (Dubai) के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला गया. टूर्नामेंट के 12वें मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 82 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया सेमीफाइनल की रेस में अभी भी बनी हुई हैं. जबकि, श्रीलंका की टीम लगभग बाहर हो गई हैं. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कमान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) कर रहीं हैं. जबकि, श्रीलंका (Sri Lanka) की अगुवाई चमारी अथापत्थु (Chamari Athapaththu) के कंधों पर हैं.

इससे पहले टूर्नामेंट के 12वें मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीता पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया का आगाज शानदार रहा और पहले विकेट के लिए शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 76 गेंदों पर 98 रन जड़ दिए. India Women vs Sri Lanka Women 12th Match 1st Inning Scorecard: टीम इंडिया ने श्रीलंका को दिया 173 रनों का विशाल टारगेट, हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 172 रन बनाए. टीम इंडिया की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा नाबाद 52 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस शानदार पारी के दौरान हरमनप्रीत कौर ने गेंदों पर आठ चौका और एक छक्का लगाया. स्मृति मंधाना के अलावा स्मृति मंधाना ने 50 रन बनाए.

श्रीलंका की टीम को अमा कंचना और चमारी अथापत्थु ने स्मृति मंधाना को रनआउट कर पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. श्रीलंका की तरफ से अमा कंचना और चमारी अथापत्थु ने सबसे ज्यादा एक-एक विकेट अपने नाम किए. श्रीलंका की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 173 रन बनाने थे. दोनों टीमों के लिए यह काफी अहम मुकाबला था.

यहां देखें IND-W बनाम SL-W मैच का स्कोरकार्ड:

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका के टीम की शुरूआत निराशाजनक रहीं और महज छह रन पर टीम की तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गई. श्रीलंका की पूरी टीम 19.5 ओवर में महज 90 रन बनाकर सिमट गई. श्रीलंका की तरफ से कविशा दिलहारी ने सबसे ज्यादा 21 रनों की पारी खेली. कविशा दिलहारी के अलावा अनुष्का संजीवनी ने 20 रन बनाए. रेनूका सिंह ठाकुर ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई.

टीम इंडिया की ओर से आशा शोभना और अरुंधति रेड्डी ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट अपने नाम की. आशा शोभना और अरुंधति रेड्डी के अलावा रेनूका सिंह ठाकुर ने दो विकेट चटकाए. टीम इंडिया का अगला मुकाबला रविवार यानी 13 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के साथ शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा.