Ind vs WI: वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं कप्तान कोहली, रोहित शर्मा के करिश्माई कप्तानी में खेल सकती है टीम इंडिया

भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद 21 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच वनडे मुकाबलों की सीरीज शुरू होनी है. वनडे सीरीज के बाद 4 नवंबर से इसी टीम के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज भी होनी है.

रोहित शर्मा और विराट कोहली (File Photo)

भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद 21 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच वनडे मुकाबलों की सीरीज शुरू होनी है. वनडे सीरीज के बाद 4 नवंबर से इसी टीम के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज भी होनी है. इस सीरीज के लिए एक बार फिर बीसीसीआई बड़ा बदलाव कर सकती है. भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज में एक बार फिर कप्तान विराट कोहली को आराम दिया जा सकता है और ऐसे में एक बार फिर एशिया कप जिताने वाले भारत के सलामी बल्लेबाज  रोहित शर्मा भारत की कमान संभाल सकते हैं.

बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी के अनुसार, भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है और ऐसे में वनडे में बाकी खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. अगर विराट वनडे सीरीज में नहीं रहते हैं तो एशिया कप का खिताब जीताने वाले कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर टीम की कमान संभालेंगे. इस साल के अंत में भारत को ऑस्ट्रेलिया में टी-20, टेस्ट और वनडे सीरीज खेलना है. इससे पहले विराट को पर्याप्त आराम की जरूरत हैं.

आपको बता दें कि विराट कोहली इससे पहले एशिया कप में भी नहीं खेले थे, क्योंकि उन्हें आराम दिया गया था. विराट की गैरमौजूदगी में टीम की कमान रोहित शर्मा ने संभाली थी और भारतीय टीम ने एशिया कप का खिताब भी अपने नाम किया था. इससे पहले विराट निदहास ट्रॉफी में भी नहीं खेले थे और रोहित शर्मा ने उस वक्त भी टीम की कप्तानी करते हुए टीम को खिताब दिलाया था.

Share Now

\