India vs West Indies Series 2019: भारतीय दौरे पर आई मेहमान टीम बांग्लादेश को T20 सीरीज और टेस्ट सीरीज में मात देने के बाद टीम इंडिया अपने अगले घरेलू दौरे के लिए जीतोड़ मेहनत कर रही है. इसी दौरान द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2019) के दौरान चोटिल हो गए. धवन के चोटिल होनें के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आगामी T20 सीरीज के लिए टीम में विकेटकीपर खिलाड़ी संजू सैमसन (Sanju Samson) को शामिल किया जा सकता है.
बता दें कि संजू सैमसन को बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था, लेकिन सैमसन को सीरीज के दौरान एक बार भी मैदान में उतरने का मौका नहीं मिला. वहीं आगामी सीरीज के लिए संजू सैमसन को टीम में शामिल नहीं किया गया था. बता दें कि दोनों टीमों के बीच पहला T20 मुकाबला छह दिसंबर को हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Cricket Stadium) में खेला जाएगा.
वहीं दूसरा मुकाबला आठ दिसंबर को तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) के ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम (Greenfield International Stadium) में और तीसरा मुकाबला 11 दिसंबर को मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जाएगा. यह भी पढ़ें- IND vs WI Series 2019: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और T20 सीरीज के लिए इन बड़े खिलाड़ियों की हुई वापसी, देखें लिस्ट
T20 सीरीज के लिए BCCI द्वारा घोषित की गई 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है:
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, के एल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार.