राजकोट: बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत ने यहां सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को वेस्टइंडीज को पहली पारी में 181 रनों पर ही समेट दिया. भारत ने अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 649 रनों पर घोषित कर दी थी. इस लिहाज से वेस्टइंडीज भारत से अभी भी 468 रन पीछे है। भारत ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन खेलने का मौका दिया है.
वेस्टइंडीज के लिए रोस्टन चेज (53) सर्वोच्च स्कोरर रहे. उन्होंने अपनी पारी में 79 विकेट खोकर आठ चौके लगाए. उनके अलावा कीमो पॉल ने 49 गेंदों पर सात चौके और दो छक्कों की मदद से 47 रनों की पारी खेली. यह भी पढ़े-मैच खत्म होने से पहले ही वेस्टइंडीज के कोच ने मान ली हार
#IndiaVsWestIndies, First Test-Day 3: West Indies all out at 181 against India pic.twitter.com/38weliNQpi
— ANI (@ANI) October 6, 2018
भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने चार विकेट अपने नाम किए. मोहम्मद शमी को दो सफलताएं मिलीं. उमेश यादव, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला.
भारत के लिए पहली पारी में कप्तान विराट कोहली ने 139, पृथ्वी शॉ ने 134, जडेजा ने नाबाद 100, चेतेश्वर पुजारा ने 86 रनों की पारियां खेली थीं.