राजकोट टेस्ट में टीम इंडिया की शानदार जीत, वेस्टइंडीज को पारी और 272 रन से हराया

बता दें कि पहली पारी में वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम भारत के 649/9 रन के जवाब में महज 181 रन पर ढेर हो गई। रोस्टन चेज(53) और पॉल(47) के अलावा और कोई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों की सामना नहीं कर पाया.

टीम इंडिया (Photo Credits Twitter)

राजकोट: भारत और वेस्टइंडीज के बीच राजकोट (Rajkot) में हुए पहले टेस्ट में भारत ने मेहमान टीम को पारी और 272 रन से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 9 विकेट पर 649 रन का स्कोर खड़ा किया. जिसके जवाब में कैरेबियाई टीम पहली पारी में केवल 181 और फॉलोऑन खेलते हुए दूसरे में 196 रन बना सकी. दूसरी पारी में कुलदीप यादव ने 5 विकेट लेकर वेस्टइंडीज के संघर्ष करने के सपने को चकनाचूर कर दिया.

बता दें कि पहली पारी में वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम भारत के 649/9 रन के जवाब में महज 181 रन पर ढेर हो गई। रोस्टन चेज(53) और पॉल(47) के अलावा और कोई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों की सामना नहीं कर पाया. यह भी पढ़े-राजकोट टेस्ट: वेस्टइंडीज की पहली पारी 181 रनों पर सिमटी, भारत ने फॉलोअन दिया

पहली पारी में भारत के लिए सबसे सफल गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन रहे. उन्होंने 37 रन देकर 4 विकेट झटके. उनके अलावा शमी को 2, उमेश, कुलदीप और जडेजा को 1-1 विकेट हासिल हुआ।

बता दें कि टीम इंडिया ने मैच के दूसरे दिन कोहली (139), रवींद्र जडेजा (नाबाद 100) और पृथ्वी शॉ द्वारा खेली गई शतकीय पारी (134) के दम पर 9 विकेट पर 639 रन बनाकर पारी घोषित की.

पहले टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने टेस्ट करियर का 24वां शतक पूरा किया. विराट ने अपनी इस पारी में 7 चौके लगाए. वैसे विराट अब तक अपने करियर में 71 टेस्ट में करीब 54 की औसत से 6150 से ज्यादा रन बनाए हैं. इस दौरान विराट ने 24 शतक और 19 अर्धशतक लगाए. टेस्ट क्रिकेट में विराट ने 6 दोहरे शतक भी लगाए हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Sri Lanka vs Pakistan, 1st T20I Match Live Score Update: दांबुला में श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा हैं पहला टी20 मुकाबला; यहां देखें लाइव स्कोरकार्ड

Sri Lanka vs Pakistan, 1st T20I Match Live Toss And Scorecard: दांबुला में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Favourite? दांबुला में श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबले को लेकर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के दिन ये टीम बनी फेवरेट

Sri Lanka vs Pakistan, 1st T20I Match Toss Winner Prediction: श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच दांबुला में कौन होगा टॉस का बॉस? मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\