IND vs WI 2nd T20I 2019: दूसरे T20 मुकाबले में इन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती है टीम इंडिया
टीम इंडिया (Photo Credits: Getty Images)

India vs West Indies 2nd T20I Match 2019: भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच जारी तीन मैचों की T20 श्रृंखला का दूसरा मुकाबला रविवार यानि आठ दिसंबर को तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) के ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम (Greenfield International Stadium) में खेला जाएगा. विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने इस सीरीज के पहले मैच में मेहमान टीम वेस्टइंडीज को हैदराबाद में आठ गेंद शेष रहते छह विकेट से हराया था. कप्तान विराट कोहली टीम के इस प्रदर्शन को आगे के भी मैचों में जारी रखने की कोशिश करेंगे.

बात करें अगले मैच के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों के बारे में तो कप्तान विराट कोहली शायद ही टीम में कोई छेड़छाड़ करें. शिखर धवन के चोटिल होनें के बाद इस सीरीज में पारी की शुरुआत का रहे के एल राहुल ने उनकी गैरमौजूदगी का बिलकुल एहसास नहीं होने दिया. वहीं पहले मैच में रोहित शर्मा बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब रहे लेकिन हम सब जानते हैं कि रोहित शर्मा का बल्ला चला तो विपक्षयीय टीम की खैर नहीं.

यह भी पढ़ें- IND vs WI 1st T20I 2019: पहले T20 मुकाबले में बनें ये प्रमुख रिकॉर्ड्स

वन डाउन पर कप्तान विराट कोहली का खेलना तय है. पहले मैच में बल्ले से फ्लॉप साबित हुए युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अगले मैच में वापिस फॉर्म में आने की कोशिश करेंगे. भारत के लिए पहले मैच में जो सबसे सुखद स्थिति रहा वह था ऋषभ पंत का फॉर्म में आना. पंत ने पहले मैच में महज 18 रन की छोटी पारी खेली, लेकिन यह पारी उस स्थिति के हिसाब से बहुत महत्पूर्ण रही.

टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी चिंता की विषय हो सकती है. जी हां पहले मैच में जिस तरह विपक्षीय टीम के बल्लेबाजों ने भारतीय गेदबाजों की धुलाई की उसे देखते हुए आगामी मैच में खिलाड़ियों को सजग रहना होगा.

दूसरे T20 मैच के लिए संभावित 11 सदस्यीय टीम:

रोहित शर्मा (उपकप्तान), के एल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर.